17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना दहेज के शादी करने का लिया संकल्प

चतरा : बाबा घाट मैदान में शुक्रवार को विश्वकर्मा जयंती सह स्वाभिमान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू व विशिष्ट अतिथि राणा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार राणा उपस्थित थे. अध्यक्षता समाज के जिलाध्यक्ष डोमन राणा ने किया. मौके पर विधायक ने कहा कि समाज के उत्थान के […]

चतरा : बाबा घाट मैदान में शुक्रवार को विश्वकर्मा जयंती सह स्वाभिमान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू व विशिष्ट अतिथि राणा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार राणा उपस्थित थे. अध्यक्षता समाज के जिलाध्यक्ष डोमन राणा ने किया. मौके पर विधायक ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए एकजुट होना बहुत जरूरी है. समाज के पिछड़े लोगों को शिक्षा से जोड़ कर उत्थान किया जायेगा. उन्होंने दहेज, बाल विवाह व शराब पर रोक लगाने पर जोर दिया.

समाज को मजबूत करने के लिए सभी को कदम से कदम मिलाने की बात कही. समारोह में आये लोगो ने अपने बेटा-बेटी को बिना तिलक व दहेज लिये शादी कराने का संकल्प लिया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने राणा समाज के लोगों को कलाकृति प्रदान की है. हमारा समाज का कार्य लोगों को जोड़ना है. समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए एकजुट होना होगा. सिमरिया इंटर महाविद्यालय के छात्राओं ने गीत, संगीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया.

कार्यक्रम को राणा समाज के सचिव प्रो जगदीश शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप राणा, जयंती अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद राणा, प्रो कन्हैया मिस्त्री, प्रो त्रिवेणी राणा, सिकेंद्र राणा, सुखदेव राणा व अजय राणा ने संबोधित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में इंद्रदेव राणा, अजय राणा, गोपाल राणा, अशोक राणा, प्रकाश राणा, रामू राणा, संतोष राणा, वासुदेव राणा, रामेश्वर साव, किन्नू राणा, सुरेश राणा, शंभु राणा, ईश्वरी राणा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें