चतरा : कांग्रेस फिर से गरीबी हटाने का नारा दे रही है. इंदिरा गांधी के समय से कांग्रेस एक ही नारा देकर देश की जनता को ठगते आ रही है. कांग्रेस के घोषणापत्र में सशस्त्र बल विशेष अधिकार कानून की धारा को समाप्त करने का एलान किया है, जो देशहित में नहीं है. उक्त बातें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल नाथ शहदेव ने बुधवार को डीसी आवास के समीप कालीचरण सिंह के आवास पर प्रेसवार्ता कर कहीं.
कहा कि हमारी सरकार स्वरोजगार की बात करते हुए युवाओं को रोजगार मुहैया करा रही है, वहीं कांग्रेस 72 हजार रुपये देने की बात कह कर ठगने की काम कर रही है. कांग्रेस हमारी घोषणा पत्र की कॉपी कर रही है. उन्होंने जेएमएम पर निशाना साधते हुए कहा कि जेएमएम एक ओर आदिवासियों के हित की बात करता है, वहीं दूसरी ओर आदिवासियों की जमीन हड़पने का काम कर रहा है.
शिबू सोरेन व उनके परिवार पर आदिवासियों की जमीन का 18 दस्तावेज मिले है. कहा कि हमारी पार्टी विकास के नाम पर चुनाव लड़ रही है. भाजपा का कोई उम्मीदवार नहीं होता है. चुनाव चिह्न ही हमारा उम्मीदवार है. अबतक चतरा संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी की घोषणा नहीं किये जाने के सवाल पर कहा कि हमारी पार्टी में टिकट के लिए लोग शामिल नहीं हुए है. मोदी जी के कार्यों से प्रभावित होकर दल में शामिल हुए है. मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, कालीचरण सिंह, प्रदीप सिंह, राजेश पासवान, मंजीत राणा, बिंदेश्वरी यादव आदि उपस्थित थे.