Advertisement
रैयतों से मिल कर महाप्रबंधक ने तैयार किया विकास का खाका
टंडवा : सीसीएल के विस्थापित गांवों का विकास कैसे हो इस पर नवनियुक्त जीएम आरबी सिंह काफी गंभीर हैं. इसे लेकर नवनियुक्त महाप्रबंधक आरबी सिंह ने बुधवार को परियोजना से विस्थापित गांव के संचालन समिति व रैयतों के साथ बैठक की. जिसमें मुख्य रूप से आम्रपाली परियोजना से विस्थापित कुंमरांग कला ,कुमरागं खुर्द ,उड़सू , […]
टंडवा : सीसीएल के विस्थापित गांवों का विकास कैसे हो इस पर नवनियुक्त जीएम आरबी सिंह काफी गंभीर हैं. इसे लेकर नवनियुक्त महाप्रबंधक आरबी सिंह ने बुधवार को परियोजना से विस्थापित गांव के संचालन समिति व रैयतों के साथ बैठक की. जिसमें मुख्य रूप से आम्रपाली परियोजना से विस्थापित कुंमरांग कला ,कुमरागं खुर्द ,उड़सू , बिगलात तथा होन्हे में विकास कार्यों की प्राथमिकता के आधार पर सूची तैयार की.
गर्मी के दिनों में उड़ रही धूल पर नियंत्रण को लेकर तत्काल दो टैंकर भाड़ा पर लेकर पानी छिड़काव करने व फरवरी माह से बड़े हॉलपैक टैंकर के जरिये पानी छिड़काव करने की बात कही. वही कांटा घर के साफ सफाई को लेकर ट्रैक्टर लगाने ,कोयला भंडार क्षेत्र ,चेक पोस्ट, ट्रांसपोर्टिंग रोड में लाइट लगाने तथा चापाकल लगाने की बात कहते हुए परिवहन मार्गों की मरम्मत कराने की घोषणा महाप्रबंधक ने की.
उन्होंने विस्थापित गांवों में जल्द ही पेयजल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. अत्यधिक प्रदूषण के कारण आम्रपाली कोल माइंस में 24 घंटे कोयला का डिस्पैच पर भी रोक लगाने का निर्णय लिया गया. एक फरवरी 2018 से सुबह सात बजे से लेकर रात्रि दस बजे तक ही होगा. ट्रक व डंपर से कोयला का डिस्पैच होगा. मौके पर परियोजना पदाधिकारी अजय सिंह ,मैनेजर मनोज कुमार, एसओ सिविल, रैयतों में महेश वर्मा ,प्रदीप वर्मा ,आशीष दास,अमलेश दास, सुरेश साव, विजय साव, कन्हाई राम, हुलाश यादव समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement