हंटरगंज: प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को डीआरडीए डायरेक्टर अनिल कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत दिसंबर माह तक प्रखंड को खुले में शौच मुक्त बनाने का निर्देश दिया गया. साथ मुखिया, जलसहिया, सभी एनजीओ संचालकों को सर्वे कार्य करने को कहा गया.
अनिल कुमार ने कहा कि संपन्न लोग सरकारी राशि से शौचालय का निर्माण न कराये. वे अपने पैसों से शौचालय निर्माण करायें. यह योजना सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करनेवाले लोगों के लिए है. उन्होंने पंचायत में लंबित योजनाओं को अक्तूबर माह तक पूरा करने, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुर्गी शेड, बकरी शेड व गोशाला शेड योजना को जल्द पूर्ण कराने को कहा.
समय पर कार्य पूरा नहीं करने वाले लाभुकों पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में बीडीओ केके अग्रवाल, जिला समन्वयक राजेश कुमार, बीपीओ विनोद कुमार गुप्ता, संजीत कुमार, पीएचइडी कनीय अभियंता पीके मांझी, मुखिया बसंती पन्ना, चंद्रदेव यादव, उपेंद्र प्रसाद यादव, कौलेश्वर यादव, सरिता देवी, मीरा देवी के अलावे कई पंचायत सेवक, रोजगार सेवक उपस्थित थे.