चतरा : मतदान कर्मियों को मंगलवार को मतदान के लिए मतदान सामग्री उपलब्ध करायी गयी़ पोलिंग पार्टी नंबर, इवीएम मशीन व अन्य सामग्रियां दी गयी़ उपायुक्त अमित कुमार, डीडीसी मयूख, एसडीओ सतीश चंद्रा ने मतदानकर्मियों को कलस्टर के लिए रवाना किया़ इसके पूर्व कम राशि मिलने पर मतदानकर्मियों ने हंगामा किया. काफी देर तक चतरा कॉलेज चतरा में हंगामा होता रहा़.
उपायुक्त ने मतदानकर्मियों को मतदान के बाद पूरी राशि देने का आश्वासन दिया़ मतदानकर्मियों ने बताया कि 2000 की जगह मात्र 1300 रुपये ही दिये जा रहे हैं. देर से सामग्री मिलने के कारण पीठासीन पदाधिकारियों ने भी हंगामा किया़.
भयभीत दिखे मतदानकर्मी : मतदानकर्मियों को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कलस्टर मिलने से उनके चेहरे पर भय साफ दिख रहा था़ मन में डर तो था ही, लेकिन चुनाव कराना आवश्यक है, मतदानकर्मी पत्र मिलते ही घर वालों को मोबाइल के जरिये सूचना दी़ यह कह कर जाना पड़ा़.
सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम : इधर मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया़ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अर्धसैनिक बल, सीआरपीएफ, जैप, सैफ के अलावे बारूदी सुरंग निरोधक दस्ता की तैनाती की गयी़ चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंग़े.