सिमरिया. प्रखंड का प्रसिद्ध धर्मस्थल भवानी मठ में वन महोत्सव मनाया गया. मौके पर 400 पौधे लगाये गये.इसका उदघाटन जिप सदस्य अनामिका देवी ने छतवन का पौधा लगा कर किया. रेंजर पवन सिंह, समाजसेवी राजीव कुमार, अमित कुमार, मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष कन्हैया प्रसाद ठाकुर व सदस्य और पत्रकारों ने एक-एक पौधे लगा कर सुरक्षा का संकल्प लिया. यह पौधरोपण भवानी मठ परिसर के अलावा नवादा तक सड़क के दोनों ओर किया गया. कार्यक्रम के दौरान शीशम, सागवान, छतवन, महोगनी, करंज समेत अन्य किस्म के पौधे लगाये गये. इनकी सुरक्षा के लिए गेबियन लगाये गये है.
महोत्सव में मां भवानी की पूजा की गयी तथा परिसर को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया गया. जिप सदस्य ने परिसर को पेड़ों से सुसज्जित करने की इस योजना के लिए वन विभाग को आभार व्यक्त किया. कहा कि भवानी मठ क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए भक्ति व आस्था का केंद्र है.
रेंजर ने सभी लोगो को जन्मदिन, वैवाहिक उत्सव अथवा पर्व त्योहारों में एक-एक पेड़ लगाने की बात कही. मौके पर धर्मवीर बैठा, मुलायम सिंह यादव, रामकेश्वर राणा, रवींद्र यादव, वनकर्मी चक्रधर सिंह, गुड्डू यादव, मंदिर विकास समिति के सदस्य शामिल थे.