बंदगांव.
नव वर्ष के अवसर पर लांडुपोदा पंचायत के मतकमबेड़ा मैदान में मतकमबेड़ा स्पोर्ट्स कमेटी तथा चैलेंजर युवा क्लब द्वारा दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव, मिथुन गागराई, मुखिया कुश पूर्ति, सदानंद होता, तीरथ जामुदा, रंजीत मंडल एवं अमर बोदरा उपस्थित थे.मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि खेल से खिलाड़ियों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है. कमेटी द्वारा गांव के बच्चे को प्रतिभा दिखाने के लिए बेहतर मंच दिया जा रहा है. बेहतर खिलाड़ियों को हरसंभव मदद की जायेगी. उन्होंने कहा कि बंदगांव प्रखंड के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है. उन्हें सिर्फ मेहनत कर अपनी प्रतिभा को निखारने की जरूरत है. खिलाड़ी मेहनत करें, उन्हें सफलता जरूर मिलेगी. सभी सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव ने पुरस्कृत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अगस्त बोदरा, राजेश प्रधान, चंद्रमोहन बांकिरा, सादो बोदरा, कजूरा बोदरा, बाबूराम बानरा, आकाश बोदरा, अमरनाथ बोदरा, सुधीर सामाड, सूरज बोदरा, सोमाय बोदरा, रामधन बोदरा, कमल बोदरा, राजेश प्रधान, कुजरी हांसदा, प्रदीप सामाड का योगदान रहा. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी
– बच्चों की दौड में कुसो सामड प्रथम और बुधन सिंह मेलगांडी द्वितीय- बच्चियों की दौड़ में सपना बोदरा प्रथम और शांति बोदरा द्वितीय- तीन पैर की दौड़ में टाटा पूर्ति प्रथम और अशोक लामाय द्वितीय- बड़ी बालिकाओं की दौड़ में सलामी गागराई प्रथम व सपना बोदरा द्वितीय- बालकों के रिले रेस में अविनाश बोदरा प्रथम व टाटा पूर्ति द्वितीय- बालिकाओं के रिले रेस में संगीत मेलगांडी प्रथम व पंगोला पूर्ति द्वितीय- जीके रेस में अरुण सोय– हांडी फोड़ में सुनीता बोदरा – युवाओं की दौड़ में सनी कुलदीप बोदरा
– युवाओं के साइकिल रेस में चमक दोराय प्रथम व शंकर बोदरा द्वितीयडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
