Chaibasa News : हमारी संस्कृति ही हमारे पूर्वजों की अमूल्य विरासत है : जोबा

टोकलो के गूंजा गांव में सरस्वती पूजा पर झूमर का आयोजन

प्रतिनिधि, चक्रधरपुर

सरस्वती पूजा के मौके पर टोकलो थाना के गुंजा गांव में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. रविवार को समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जोबा माझी पहुंची. इस मौके पर समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई भी मौजूद थे.

सांसद जोबा माझी ने झूमर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर सांसद जोबा माझी ने कहा कि हमारी संस्कृति और हमारे संस्कार ही हमारे पूर्वजों की अमूल्य विरासत है. यह हमारी पहचान और गर्व का प्रतीक है जो पूर्वजों ने विरासत में दी है. कहा कि हमारी संस्कृति सामाजिक और नैतिक मूल्यों का पालन को दिशा देती है. डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि झूमर झारखंडी संस्कृति का अहम हिस्सा है. ऐसे कार्यक्रम से स्थानीय भाषा को बढ़ावा मिलता है.

ओडिशा की टीम ने झूमर प्रस्तुत ग्रामीणों को झुमाया

ओडिशा से आयी सुलोचना देवी की टीम ने झूमर प्रस्तुत कर ग्रामीणों का मन मोह लिया. इस मौके पर कलाकारों के आग्रह पर सांसद समेत अन्य अतिथियों ने कुड़माली गीत पर नृत्य किया. मौके पर भरनिया की मुखिया सरिता गागराई, गोपीनाथपुर के मुखिया सेलाय मुंडा, पूर्व मुखिया विजय सिंह सामड, मथुरा गागराई, गंगाराम गागराई, विजय मुंडा, कमल किशोर महतो, मुंगालाल सरदार, मनोज महतो, सुखराम लोहार, गौरीशंकर महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AKASH

AKASH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >