आनंदपुर
. पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनंदपुर प्रखंड के बुरुतुलुंडा गांव के मुंडा टोला में रविवार भोर करीब तीन बजे हाथी ने लखन मुंडा (62) को कुचलकर मार डाला. मृतक मनोहरपुर प्रखंड के बरंगा गांव का रहने वाला था. वह बुरुतुलुंडा निवासी अपने मामा स्व. अशियन पूर्ति के घर पलंग बनाने आया था. घटना की जानकारी देते हुए भतीजी बीना पूर्ति ने बताया कि घर में दो बहनें और मां रहती हैं. बहन की शादी फरवरी में होने वाली है. इसलिए लखन मुंडा पलंग बनाने आये थे. रात करीब तीन बजे जब वह घर के बाहर निकले, तो हाथी आंगन में रखा धान खा रहा था.इस दौरान हाथी से उनका अचानक सामना हो गया. इसी दौरान हाथी ने कुचलकर मार डाला. आवाज सुनकर जब बाहर निकली, तो देखा कि दरवाजे के पास एक दंतैल हाथी खड़ा है. मां और बहन को जगाकर मदद के लिए गुहार लगायी. टोला का अन्य घर दूर रहने से लोग देर से पहुंचे. तबतक हाथी जा चुका था. सूचना पर आनंदपुर पुलिस और वनविभाग के कर्मी बुरुतुलुंडा पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वनकर्मियों ने मृतक के परिजन को 20 हजार की सहायता राशि उपलब्ध करायी. पश्चिमी सिंहभूम जिले में हाथी ने जनवरी में अब तक 21 लोगों की जान ले चुकी है.
हाथी ट्रेस नहीं हो पाया है, सतर्क रहें ग्रामीण : डीएफओ
हाथी के हमले से लखन मुंडा की मौत के बाद वन विभाग ने प्रशासन को हाई अलर्ट जारी किया है. पोड़ाहाट के डीएफओ नीतीश कुमार ने बुरुतुलूंडा गांव का दौरा किया. हाथियों से सुरक्षित रहने की सलाह दी. प्रभात खबर को नीतीश कुमार ने बताया कि हाथी अभी तक ट्रेस नहीं हो पाया है. हाथी अंतिम बार बुरुतुलुंडा के मुंडा टोला जंगल में होने की जानकारी है. श्री कुमार ने आनंदपुर थाना प्रभारी प्रिंस झा, बीडीओ नाजिया अफरोज को निर्देश दिया कि सोशल मीडिया, अन्य संसाधनों से ग्रामीणों को जागरूक करें. रात के अंधेरे में ग्रामीणों को घर से निकलने से मना करें. हाथियों के साथ छेड़छाड़ न करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
