चाईबासा.
मुफ्फसिल थाना के तिरिलबुटा गांव स्थित तालाब में नहाने के दौरान पानी में डूबने से महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान बसंती पूर्ति (32) के रूप में की गयी है. रविवार सुबह ग्रामीणों ने तालाब में जाल लगाकर महिला के शव को बाहर निकाला. इसके बाद ग्रामीण मुंडा ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाते ही पुलिस गांव पहुंची. महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि बसंती शनिवार की दोपहर में तालाब में नहाने गयी थी. इसके बाद घर नहीं लौटी. तालाब में उसकी काफी खोजबीन की गयी, परंतु नहीं मिली. रविवार सुबह गांव के दिऊरी से पूजा-पाठ कराया. इसके बाद तालाब में जाल लगाया. जाल में शव फंस गया. इसके बाद महिला के शव को बाहर निकाला गया. तालाब काफी गहरा है.मिर्गी बीमारी से ग्रसित थी महिला
ग्रामीणों ने बताया कि मृतका बसंती पूर्ति की शादी टोंटो थाना के बामेबासा गांव में हुई थी. उसके दो पुत्र हैं. पति से अनबन होने पर महिला एक साल से अपने मायके तिरिलबुटा गांव में रह रही थी. वह मिर्गी बीमारी से ग्रसित थी. प्रत्येक माह उसको मिर्गी का दौरा पड़ता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
