मनोहरपुर.
मनोहरपुर थाना के ढीपा गांव के समीप शनिवार देर रात सड़क दुर्घटना में बाइक से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी, जबकि पीछे बैठा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान सुलेमान हेंब्रम (22) व घायल की पहचान बुधलाल तोपनो (19) के रूप में हुई है. दोनों सोनपोखरी गांव के रहने वाले हैं.घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शनिवार रात लगभग 9 बजे दोनों युवक बाइक से घाघरा से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान ढीपा गांव के समीप मोड़ में बाइक स्किड कर गयी. इसमें सुलेमान की मौत हो गयी और बुधलाल गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी लाया गया. यहां चिकित्सकों ने सुलेमान को मृत घोषित कर दिया. बुधलाल को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
आनंदपुर : युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
आनंदपुर.
थाना क्षेत्र के समीज गांव के नवाडीह टोला में किशोरी कुंती नायक (16) ने अपने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना शनिवार रात की है. सूचना पर रविवार सुबह आनंदपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है. परिजनों ने बताया कि कुंती मानसिक रूप से अस्वस्थ थी. उस समय पिता नमो नायक घर में नहीं थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
