Chaibasa News : 26 घंटे में 12 शवों का हुआ पोस्टमार्टम, अनल का शव गिरिडीह ले गये परिजन

सदर अस्पताल. मारे गये 17 नक्सलियों के शवों का पोस्टमार्टम जारी

चाईबासा.

पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में ऑपरेशन मेघाबुरु के तहत बीते 22 व 23 जनवरी को 37 घंटे चली मुठभेड़ में 17 नक्सली मारे गये थे. सदर अस्पताल में शनिवार शाम से शवों का पोस्टमार्टम शुरू हुआ. रविवार की शाम सात बजे तक 12 शवों का पोस्टमार्टम पूरा हुआ. छह दंडाधिकारियों की मौजूदगी में चिकित्सकों की टीम शवों का पोस्टमार्टम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में कर रही है. टीम एक-एक बिंदू पर गहराई से जांच कर रही है. करीब 26 घंटे में 12 शवों के पोस्टमार्टम हुए. वहीं, कागजी प्रक्रिया के बाद परिजनों को शव सौंपा जा रहा है.

एक शव के पोस्टमार्टम में लग रहे डेढ़ से दो घंटे

ज्ञात हो कि शनिवार शाम पांच बजे से पोस्टमार्टम करने काम शुरू किया गया है. चिकित्सक नक्सलियों के शवों का काफी बारीकी के साथ पोस्टमार्टम कर रहे हैं. एक शव का पोस्टमार्टम में करीब डेढ़ से दो घंटे लग रहे हैं. अभी पाेस्टमार्टम का काम जारी है.

सरिता, फूलमनी, पूर्णिमा व जोंगा के शव ले गये परिजन

दूसरी ओर, शनिवार की रात खूंटी के अड़की निवासी राजेश मुंडा और उसकी पत्नी बबीता मुंडा का शव को परिजन पहुंचे. पुलिस ने जरूरी प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं, रविवार को छोटानागरा थाना क्षेत्र के होलोंगुली गांव की सरिता होनहागा और फूलमनी होनहागा, गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कुइड़ा गांव निवासी पूर्णिमा गोप, जोंगा का शव परिजन ले गये.

अनल के परिजन पहुंचे, बोले- काफी साल से घर नहीं आया था

अनल उर्फ पतिराम माझी के शव को गिरिडीह जिला के पीरटांड़ ले गया. उनके परिजन ने बताया कि वह काफी साल से घर नहीं आते थे. इसी तरह से अमित मुंडा का शव को उनके परिजन तमाड़ थाना क्षेत्र के तमराना गांव ले गये. नक्सलियों के परिजन रविवार सुबह चाईबासा पहुंचे थे. जैसे-जैसे शव का पोस्टमार्टम हो रहा है. वैसे-वैसे परिजनों को सौंप दिया जा रहा है. परिजन बात करने से कतराते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AKASH

AKASH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >