चक्रधरपुर.
पीपीपी क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप मुकाबलों का रोमांच रविवार को रेलवे इंटर स्कूल मैदान में देखने को मिला. रेगुलर ग्रुप की आठ टीमों के बीच मैच खेले गये. इस ग्रुप से वरदान क्लब और एफएससीए हिंदू वॉरियर की टीमें फाइनल में पहुंची.पहला सेमीफाइनल मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब बनाम वरदान क्लब
वरदान क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 83 रन बनाये. मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब 61 रन ही बना सकी और 22 रन से हार गयी.
दूसरा सेमीफाइनल एफएससीए हिंदू वॉरियर बनाम शाह स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी
शाह स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 43 रन बनाये. एफएससीए हिंदू वॉरियर ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया.फाइनल मुकाबला 8-8 ओवर का
26 जनवरी को फाइनल मैच खेले जायेंगे. रेगुलर ग्रुप का फाइनल वरदान क्लब बनाम एफएससीए हिंदू वॉरियर दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. सीनियर ग्रुप का फाइनल सीआरपीएफ 60 बटालियन बनाम मॉर्निंग वॉकर्स एकादश के बीच खेला जायेगा. फाइनल मुकाबला 8-8 ओवर के खेले जायेंगे. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि सांसद जोबा माझी, विशिष्ट अतिथि खरसावां के विधायक दशरथ गागराई, मनोहरपुर के विधायक जगत माझी व चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव मौजूद रहेंगे.पुरस्कार राशि
रेगुलर ग्रुप विजेता टीम : ₹51,000 नकदउपविजेता टीम : ₹31,000 नकद
सीनियर ग्रुप की सभी 16 टीमों को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
