नोवामुंडी. नोवामुंडी की कोटगढ़ पंचायत के इटरबालजोड़ी-रोबेंटा-लालपुलिया गांव के समीप स्थित गिट्टी मिक्सर प्लांट से निकलने वाली धूल से आसपास के इलाके प्रदूषित हो रहे हैं. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि प्लांट से निकलने वाली धूल से आमजन, पशु-पक्षी, पेड़-पौधे और जल स्रोत प्रदूषित हो रहे हैं.
यदि समय रहते इस पर रोक नहीं लगायी गयी, तो क्षेत्र में श्वसन रोग, त्वचा रोग समेत कई गंभीर बीमारियां फैलने की आशंका है. इस गंभीर समस्या को लेकर गांव के सामाजिक कार्यकर्ता रविवार को मौके पर पहुंचे और गिट्टी मिक्सर प्लांट के मैनेजर से बातचीत की. विचार-विमर्श के बाद प्लांट प्रबंधन ने 10 दिनों के भीतर धूल प्रदूषण रोकने के लिए आवश्यक रोकथाम संयंत्र लगाने का आश्वासन दिया है. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि 10 दिन के भीतर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो पूरे गांव के लोग उग्र विरोध प्रदर्शन करने को विवश होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्लांट प्रबंधन और प्रशासन की होगी. मौके पर उपस्थित प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं में सायबो पूर्ति, अर्जुन पूर्ति, सूबेदार पूर्ति, रविन्द्र लागूरी, विपिन चंपिया, दामु लागूरी, कैप्टन चंपिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
