Chaibasa News : हाथी ने सेरेंगसिया शहीद स्मारक की ग्रिल और दो घरों को तोड़ा

रातभर उत्पात मचाया, सूचना देने के बाद भी समय पर नहीं पहुंची वन विभाग की टीम

झींकपानी. झुंड से बिछड़े हाथी का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाथी ने शुक्रवार की रात दो घरों को तोड़ने के बाद सेरेंगसिया शहीद स्मारक की ग्रिल तोड़ दी. हाथी ने टोंटो प्रखंड के सेरेंगसिया में लूड़ी पूर्ति व पदमपुर में हरिकृष्ण लागुरी का घर तोड़ दिया. इसके अलावा हाथी ने सेरेंगसिया घाटी शहीद स्मारक में लगा ग्रिल को भी तोड़ दी. सेरेंगसिया व पदमपुर के ग्रामीण रातभर हाथी को खदेड़ने में जुटे रहे.

हाथी को खदेड़ने में अहले सुबह सफलता मिली. इस दौरान वन विभाग को ग्रामीणों ने सूचना दी. सूचना के बावजूद वन विभाग की टीम के समय पर नहीं पहुंची. इससे ग्रामीणों में रोष देखा जा रहा है. हाथी ने नीमडीह, चालगी, हेस्सा सुरुनिया, पदमपुर, सुंडी सुरुनिया, डुंडुचू, राजंका व दोकट्टा गांव में अब तक कई घरों को तोड़ चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AKASH

AKASH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >