चाईबासा. महिला कॉलेज चाईबासा में आइक्यूएसी के तहत वंदे मातरम् का द्वितीय चरण का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा, शिक्षक व छात्राओं ने वंदे मातरम् गीत गाकर किया. गीत गायन का उद्देश्य राष्ट्रीय चेतना व राष्ट्रवाद के महत्व व योगदान को आत्मसात करना था. कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता का विषय स्वतंत्रता संग्राम व चित्रांकन प्रतियोगिता का विषय राष्ट्रीय चेतना रहा. कार्यक्रम में आइक्यूएसी समन्वयक अमृता जायसवाल, निर्णायक मंडली में डॉ सुचित्रा बाड़ा, डॉ ललिता सुंडी, डॉ राजीव लोचन नामता, शीला समद, डॉ बबीता कुमारी, रूपकला माधुरी खलखो, एमके हाशमी व मनीषा बिरूवा, विकास कुमार मिश्रा के साथ अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहें. भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नेहा साहू द्वितीय स्थान महिमा प्रभात तृतीय स्थान अमीषा रानी एवं सांत्वना पुरस्कार पूनम योगी को मिला. सभी बीएड सेमेस्टर एक की छात्राएं हैं. चित्रकला में प्रथम स्थान बीएड सैम एक से दीक्षा कुमारी गोप व हिन्दी विभाग सेम 5 से सरस्वती सुंडी व बीएड सेम 1 से मेघा कुमारी षाड़ंगी को द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान इतिहास विभाग सेम 3 से इवांजलि कुम्हार को मिला. 26 जनवरी को सभी विजयी छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
