Chaibasa News : तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलटी, युवक की मौत, दूसरा गंभीर

नोवामुंडी-जैंतगढ़ मुख्य मार्ग पर लेपांग एम मोड़ के समीप हुई दुर्घटना

नोवामुंडी.

नोवामुंडी-जैंतगढ़ मुख्य मार्ग लेपांग एम मोड़ के समीप शनिवार की दोपहर को सड़क हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गयी. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. मृतक की पहचान नोवामुंडी के जोजो कैंप निवासी बुधराम नाग (21) व घायल शिवा सामड (19) के रूप में हुई है.

दोनों युवक बिना हेलमेट के बाइक पर थे सवार

जानकारी के अनुसार, दोनों युवक जैंतगढ़ से पाइप खरीदकर नोवामुंडी लौट रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक की रफ्तार अत्यधिक तेज थी. लेपांग गांव स्थित एम मोड़ के पास अचानक संतुलन बिगड़ने से बाइक सड़क पर पलट गयी. दोनों युवक बिना हेलमेट के सवार थे. बुधराम मुंह के बल सड़क पर गिर पड़ा, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. नोवामुंडी पुलिस ने शव को टिस्को अस्पताल पहुंचाया और बाइक को थाने ले गयी. वहीं, गंभीर रूप से घायल शिवा का इलाज टिस्को अस्पताल में चल रहा है. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के माता-पिता और भाई अस्पताल पहुंचे. जवान बेटे की असामयिक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AKASH

AKASH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >