Chaibasa News : आंदोलनकारियों को उचित सम्मान देगी झारखंड सरकार : दीपक बिरुवा

चाईबासा. चिह्नित 144 आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया

चाईबासा.

गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपायुक्त कार्यालय की ओर से जिले के चिह्नित 144 झारखंड आंदोलनकारियों को कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा और मांगीलाल रुंगटा प्लस टू विद्यालय में शनिवार को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मंत्री विधायक बिरुवा के अलावा एसडीओ संदीप अनुराग टोपनो, उपसमाहर्ता जीतराय मुर्मू के अलावा सभी प्रखंडों के सीओ ने आंदोलकारियों को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. एसडीओ संदीप टोपनो ने बताया कि जो आंदोलकारी शारीरिक रूप से लाचार हैं, उनके निवास स्थान पर जाकर सम्मानित किया गया. बाकी छूटे आंदोलनकारियों को 1 फरवरी को कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जायेगा.

मौके पर मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि झारखंड स्थापना के 25 वर्ष पूरे हो चुके हैं, पर झारखंड आंदोलनकारियों को जितना सम्मान मिलना चाहिए था, उतना नहीं मिला है. विधायक बनने के बाद से वे इस मांग को सरकार के समक्ष रखते आ रहे हैं. जल्द ही सरकार इस पर संज्ञान लेगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि आंदोलनकारियों की मांगों पर विचार करते हुए उन्हें उचित सम्मान दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AKASH

AKASH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >