Chaibasa News : मझगांव में दो बाइकों में हुई भिड़ंत, छह लोग हुए गंभीर

कुमारडुंगी के इठर गांव निवासी गणपति दास अपने तीन बच्चों के साथ ससुराल (ओडिशा) से लौट रहे थे.

मझगांव.

मझगांव प्लस टू उच्च विद्यालय के समीप शनिवार शाम में दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. इसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एक बच्ची भी शामिल है. सभी घायलों को पुलिस ने मझगांव अस्पताल भेजा. जानकारी के अनुसार कुमारडुंगी के इठर गांव निवासी गणपति दास अपने तीन बच्चों के साथ ससुराल (ओडिशा) से लौट रहे थे. वहीं दूसरी बाइक से नयागांव पंचायत के दामोदरसाइ गांव निवासी जानुम सिंह हेंब्रम, चंद्रमोहन हेंब्रम व अविनाश पिंगुवा मझगांव से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में मझगांव हाइस्कूल के समीप दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गयी. इसमें सभी घायल हो गये.

बाइक के धक्के से थाना प्रभारी भी घायल

मझगांव थाना प्रभारी धीरज यादव अपनी टीम के साथ घटनास्थल से दोनों बाइकों को सड़क से हटा रहे थे. इसी दौरान मझगांव के माझीबेड़ा निवासी अर्जुन पूर्ति ने थाना प्रभारी को टक्कर मार दी. इसमें थाना प्रभारी और अर्जुन पूर्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को मझगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. यहां डॉ सनातन चातार ने प्राथमिक उपचार के बाद थाना प्रभारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AKASH

AKASH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >