Chaibasa News : रेल ओवरब्रिज पर ट्रक और ट्रेलर भिड़े, चालक की मौत

चाईबासा. भोर में हुई टक्कर की आवाज से दहले लोग

चाईबासा.

चाईबासा-टाटा मुख्य मार्ग पर शनिवार अहले करीब तीन बजे चाईबासा रेलवे ओवरब्रिज पर ट्रेलर और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाके के लोग घरों से बाहर निकल आए. घटना की जानकारी मिलने पर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल चालक को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चालक के सिर में गंभीर चोट लगी थी.

बिहार के छपरा का रहने वाला था विजय राय

मृतक की पहचान कोलकाता के जोड़ा बगान थाना क्षेत्र के पिपरहासा डे लेन, बंधु समावेरा हाटकौला क्लब निवासी विजय राय (37) के रूप में की गयी. वह मूल रूप से बिहार के सारण (छपरा) जिला के अमनौर थाना क्षेत्र के जहरी पाकरी कबड़ी काया गांव का रहनेवाला था. उसका परिवार वर्तमान में कोलकाता में रहता है. घटना की जानकारी मिलने पर परिवार एवं रिश्तेदार सुबह चाईबासा पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव को छपरा ले जाया गया.

हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार, ट्रक (डब्ल्यूबी 57सी-8684) का चालक कोलकाता से चाईबासा के जोशी ट्रांसपोर्ट के लिए माल लेकर आ रहा था, जबकि ट्रेलर (जेएच09 बीएफ1819) चाईबासा से जमशेदपुर की ओर जा रहा था. ओवरब्रिज के बीचोंबीच ट्रेलर ने ट्रक के चालक साइड पर जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. मृतक के परिजनों की शिकायत पर ट्रेलर चालक के खिलाफ तेज व लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AKASH

AKASH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >