Chaibasa News : महिला में एनएसएस जमशेदपुर व पुरुष में मिंटू ब्रदर्स बना विजेता

फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुखराम उरांव उपस्थित थे

चक्रधरपुर. गुलकेड़ा पंचायत में युवा जागृति क्लब गुइगाम मतकमबीड़ी की ओर से आयोजित दो दिवसीय पुरुष एवं महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ. फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुखराम उरांव व झामुमो प्रखंड सचिव ताराकांत सिजुई शामिल हुए. विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया.

पुरुष वर्ग में का फाइनल मिंटू ब्रदर्स व डब्ल्यूसी गुड़ासाई के बीच खेला गया :

पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला मिन्टू ब्रदर्स ओटार और डब्ल्यूसी गुड़ासाई के बीच हुआ. रोमांचक मुकाबले में मिन्टू ब्रदर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया. प्रतियोगिता में तृतीय बीएफए की टीम व सरजाम साकाम ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया.

महिला वर्ग में एनएसएस जमशेदपुर का दबदबा:

महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला एनएसएस जमशेदपुर और टारगेट एफसी के बीच हुआ. इसमें एनएसएस जमशेदपुर की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विजेता बनी.

विधायक ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत:

इस मौके पर विधायक ने कहा कि खिलाड़ी सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि जीवन के हर पल एक-दूसरे का साथ निभाते हैं. उन्होंने कहा कि जीत और हार खेल का हिस्सा है, लेकिन खेल भावना सबसे ऊपर होनी चाहिए. विधायक ने पुरुष वर्ग की विजेता टीम को 32 हजार, उपविजेता को 21 हजार व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 12 हजार रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किये. वहीं, महिला वर्ग की विजेता टीम को 15 हजार व उपविजेता को 8 हजार रुपये नकद देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष तुरी कोड़ाह, डबल्यू हेम्ब्रम, दयासागर केराई, मदन तांती, बिजू चौधरी, सिनू जारिका, नंदलाल जारिका, मदन बोयपाई, सोनाराम बोयपाई, सिटू जोंको, लखन जोंको, शिव बोयपाई, साधु जारिका, प्रभु दास तांती, मच्छुआ बोयपाई, मांगे बोयपाई, संजय जारिका सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व खेलप्रेमी मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ATUL PATHAK

ATUL PATHAK is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >