मनोहरपुर. चिरिया खदान में काम करने की मांग को लेकर शुक्रवार को भी काफी संख्या में ठेका मजदूर सेल कार्यालय पहुंचे. वहां सेल स्थित ठेका कंपनी के कार्यालय गये. उन्हें प्रबंधन के आदेश का हवाला देकर शुक्रवार को भी हाजिरी बनाने नहीं दिया गया और न ही काम दिया गया. इसके बाद सभी मजदूर विरोध में सेल गेट के पास धरना पर बैठ गये. मजदूर लगभग छह घंटे तक सेल गेट के समीप धरना पर बैठे रहे. सेल ने मजदूरों के हित के लिए कोई सकारात्मक पहल नहीं की. बाद में सेल के जीएम रवि रंजन ने मजदूर संगठनों को वार्ता के लिए कार्यालय बुलाया. यहां वार्ता के क्रम में सेल अधिकारियों ने कहा कि माइंस शुरू करने व ढुलाई को लेकर सड़क की स्वीकृति नहीं मिली है.
ऐसे में हमारे हाथ में कुछ भी नहीं है. सेल प्रबंधन के रवैये को हम स्वीकार नहीं करेंगे : ठेका मजदूर
दूसरी तरफ मजदूरों ने इसका कड़ा विरोध जताते हुए कहा की कागजी प्रक्रिया का हवाला देकर सेल की ठेका कंपनी हमें बार-बार छंटनी कर पेट पर लात मारने का काम किया जाता रहा है. सेल व ठेका प्रबंधन की इस रवैये को हम स्वीकार नहीं करेंगे. मजदूरों ने कहा कि विधायक के निर्देश पर सेल कार्यालय के नजदीक टेंट लगाकर परिवार संग शनिवार से रोज धरना देंगे. मजदूरों ने निर्णय लिया कि रोज मजदूर सेल कार्यालय के समक्ष जुटेंगे और अपना एकता परिचय देंगे. पांच जनवरी को मजदूर हित में फैसला नहीं आता है, तो अल्टीमेटम के अनुसार 7 दिन के बाद सेल ऑफिस में तालाबंदी होगी. किसी को ऑफिस आने-जाने नहीं दिया जायेगा. मजदूरों ने कहा कि जब हमारे विधायक का साथ मिल रहा है, तो हम मजदूर पीछे नहीं हटेंगे. सेल प्रबंधन को सात दिन का अल्टीमेटम दिया जाएगा. हमें काम पर वापस नहीं बुलाया गया, तो सेल कार्यालय में तालाबंदी की जायेगी. इसकी जिम्मेदारी सेल प्रबंधन की होगी.मौके पर यूनियन लीडर राजेश विश्वकर्मा, मजदूर लाल समद, घनश्याम हरिजन, चरकू पान, करमु लकवा, अर्जुन तांती, शीद अंगरिया, जगमोहन सांडिल, जूरा टूटी, लबदन लोहार, बिरसा बिनझिया, बुधराम बोईपाई, बिरसा सोय, ज्योतिष टोपनो, रामेश्वर तांती समेत सैकड़ों की संख्या में मजदूर मौजूद थे.ठेका मजदूरों को लेकर बोकारो में 5 जनवरी को होगी बैठक
मजदूरों को काम पर बुलाने समेत ट्रांसपोर्टिंग और सड़क आदि मुद्दों को लेकर ठेका कंपनी एनएसआइपीएल के संग सेल कार्यपालक निदेशक की मीटिंग बोकारो में 5 जनवरी को होगी. मीटिंग महत्वपूर्ण है. इस मीटिंग में मजदूरों को वापसी कराना है अथवा नहीं यह स्पष्ट हो जायेगा. सेल प्रबंधन की ओर से 5 जनवरी तक इंतजार करने का निवेदन किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
