चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के लोग लंबे समय से रेलवे अस्पताल में ब्लड बैंक शुरू होने की उम्मीद लगाये बैठे हैं. समय पर ब्लड बैंक चालू नहीं होने से शहरवासियों में मायूसी है. कई प्रयासों के बाद रेलवे अस्पताल में ब्लड स्टोरेज सेंटर बना है. इससे रेलवे अस्पताल में भर्ती मरीजों को नि:शुल्क ब्लड मिल रहा है. गैर रेलकर्मियों को ब्लड के लिए शुल्क लिया जा रहा है. इन दिनों चक्रधरपुर में ब्लड की जरूरत वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. चक्रधरपुर के रक्तदाता सालाना 2200 से अधिक ब्लड डोनेट कर रहे हैं, जो सर्वाधिक है. ब्लड बैंक चालू होने से बल्ड की कमी होने की तमाम समस्या दूर हो जायेगी.
ब्लड बैंक जल्द चालू करे रेलवे : विनोद भगेरिया
भगेरिया फाउंडेशन के सचिव विनोद भगेरिया ने कहा कि रेलवे को जनहित व सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों पर ध्यान देने की जरूरत है. ब्लड बैंक चक्रधरपुर वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग है. अभी तक रेलवे अस्पताल में ब्लड बैंक चालू नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. ब्लड स्टोरेज सेंटर से आम लोगों को ब्लड नहीं मिल रहा है. यह गलत है. यह कमी ब्लड बैंक से ही दूर किया जा सकता है. श्री भगेरिया ने कहा कि रेलवे अस्पताल में ब्लड बैंक की आधारभूत संरचना तैयार है, रेलवे की सिर्फ इच्छा शक्ति की कमी है. ब्लड बैंक शुरू नहीं होने से शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दे रेलवे : उमापद
समाजसेवी उमापद बट्टब्याल ने कहा कि डीआरएम ने दिसंबर में ब्लड बैंक चालू करने की घोषणा की थी. ब्लड बैंक समय पर चालू नहीं हो सका है. रेलवे को जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देने की जरूरत है. लंबे समय से ब्लड बैंक के लिए लोगों ने हरस्तर पर संघर्ष किया है. ब्लड बैंक शुरू करने को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी है, तो रेलवे प्रबंधन इसे सार्वजनिक करे. कई सामाजिक संस्थान हैं जो ब्लड बैंक के लिए सहयोग करने के लिए तत्पर है. दपू रेलवे के खड़गपुर व गार्डनरीच कोलकाता मेन अस्पताल में ब्लड बैंक है. चक्रधरपुर में ब्लड बैंक रेलकर्मियों व चक्रधरपुर के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग व जरूरत है. रेल प्रबंधन शहरवासियों की परेशानी को गंभीरता से ले. रेल अस्पताल में ब्लड बैंक जल्द शुरू किया जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
