प्रतिनिधि, चक्रधरपुर
चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय में रविवार को चक्रधरपुर के चिह्नित 66 झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग के पूर्व सदस्य भुवनेश्वर महतो, सीओ सुरेश सिन्हा, मानसिंह बांकिरा, ताराकांत सिजुई आदि मौजूद थे. इस मौके पर अतिथियों ने चिह्नित 66 झारखंड आंदोलनकारियों तथा उनके परिजनों को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर सभी को बताया गया कि जितने भी आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया है, वे जब भी बैठक बुलायी जाये, उसमें शामिल हों. इस मौके पर भुवनेश्वर महतो ने कहा कि आंदोलनकारियों को उनका हक मिलना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
