चाईबासा.
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा के पूर्व सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु ने कहा कि कांग्रेस ने हर कीमत पर मनरेगा की रक्षा की शपथ ली है. मनरेगा भारत के संविधान से मिला काम का अधिकार है. ग्रामीण मजदूरों के सम्मान, रोजगार, मजदूरी व समय पर भुगतान के लिए संघर्ष किया जायेगा. मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाना और मजदूर के अधिकार को खैरात में बदलने की हर साजिश का लोकतांत्रिक विरोध हर मोर्चे पर कांग्रेस करेगी. डॉ बलमुचु ने शनिवार को कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि नये कानून के तहत केंद्र सरकार 90 प्रतिशत की जगह सिर्फ 60 प्रतिशत और राज्य सरकार 10 प्रतिशत की जगह 40 प्रतिशत खर्च वहन करेगी. इससे राज्य सरकारों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा. मनरेगा योजना खत्म किए जाने के विरोध में पांच जनवरी 2026 को महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल मोरहाबादी रांची से पदयात्रा करते हुए कांग्रेसजन लोकभवन पहुंचेंगे. प्रेसवार्ता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रंजन बोयपाई, जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
