Chaibasa News : एकता ही समाज की सच्ची ताकत

नोवामुंडी सेंट मेरी चर्च में धूमधाम से मना पल्ली दिवस, फादर रंजीत ने कहा

नोवामुंडी. नोवामुंडी टाटा स्टील परिसर स्थित सेंट मेरी चर्च में पल्ली दिवस श्रद्धा, उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर चाईबासा से पधारे फादर रंजीत मिंज के नेतृत्व में पवित्र मिस्सा बलिदान अर्पित किया गया. मिस्सा के दौरान फादर जॉर्ज एक्का एवं फादर मुकेश केरकेट्टा की उपस्थिति ने समारोह की शोभा बढ़ायी. पल्ली दिवस पर काफी संख्या में पल्ली के विश्वासी उपस्थित रहे. फादर रंजीत मिंज ने नोवामुंडी पल्लीवासियों के लिए माता मरियम से विशेष प्रार्थना की तथा सभी के जीवन में शांति, प्रेम और समृद्धि की कामना की. मिस्सा के उपरांत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों, युवाओं और पल्ली के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान सेंट मेरी स्कूल की प्रधानाध्यापिका सिस्टर करुणा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया. कार्यक्रम के समापन के बाद सभी लोगों ने सामूहिक भोजन का आनंद लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ATUL PATHAK

ATUL PATHAK is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >