Chaibasa News : श्रद्धालुओं ने पूजा कर सुख-समृद्धि मांगी

चक्रधरपुर की पुरानीबस्ती में धूमधाम से मना साईं महोत्सव

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर की पुरानीबस्ती स्थित ओड़िया मध्य विद्यालय के समीप रविवार को श्री जगन्नाथ संस्कृति के तत्वावधान में साईं महोत्सव का आयोजन किया गया. सुबह में कांकड़ आरती के साथ साईं पूजा शुरू हुई. पुजारी ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा करायी. श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. दोपहर दो बजे भंडारा का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. शाम में श्रद्धालुओं ने पालकी यात्रा निकाली. पालकी पुरानीबस्ती से निकल कर नीचे टोला, गुंडिचा मंदिर, थाना रोड, बाटा रोड, पवन चौक, राजबाड़ी रोड होते हुए आयोजन स्थल पहुंची. यात्रा के दौरान श्रद्धालु नारंगी व पीला झंडा हाथों में लेकर पालकी के आगे चल रहे थे. मौके पर पूजा समिति के सदस्य सपन षाड़ंगी, जयंत षाड़ंगी, लीना षाड़ंगी, रीना षाड़ंगी, अंजू षाड़ंगी, नीरा पाणि, मीता त्रिपाठी, प्रतिभा प्रधान समेत काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ATUL PATHAK

ATUL PATHAK is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >