Chaibasa News : न्यू टाइटेनिक क्लब बना चैंपियन

गुटुसाई में दो दिवसीय सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

चाईबासा.

गुटुसाई में न्यू टाइटेनिक क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मेजबान न्यू टाइटेनिक क्लब ने टाटानगर-11 को 8 विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया. मैन ऑफ द मैच न्यू टाइटेनिक क्लब के मोहित खंडाइत को मिला, जबकि मैन ऑफ द सीरीज एवं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज टाटानगर-11 के लक्ष्मण को प्रदान किया गया. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब न्यू टाइटेनिक क्लब के मोहित खंडाइत को मिला.

विजेता टीम को मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख मंजू देवगम ने 16000 रुपये नगद एवं ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 11000 हजार रुपये नगद एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. इस मौके पर अजय चतुर्वेदी, मुखिया सुमित्रा देवगम आदि भी मौजूद थे. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अमोल विश्वकर्मा, करण टूटी, विकास खंडाइत, दुंबी देवगम, सनी विश्वकर्मा, रोशन लाल कोडंकल, दिव्यांशु चटर्जी, बीरंची हेस्सा की अहम भूमिका रही. मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन संरक्षक रंजन सिंह द्वारा दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AKASH

AKASH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >