चाईबासा.
चाईबासा और आसपास के लोग ठंड और कनकनी से परेशान हैं. शुक्रवार को दिन में धूप खिलने से लोगों ने राहत महसूस की. वहीं शाम होते ही कनकनी व सर्द हवाओं ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी. पिछले दिनों न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री पहुंच गया था. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से बढ़कर 10 डिग्री पर पहुंच गया. साथ ही अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी. अधिकतम तापमान 22 डिग्री से 4 डिग्री बढ़कर 26 डिग्री पर पहुंच गया. सूर्य का दर्शन 10 बजे के बाद ही हो रहा है. दिन में धूप खिलने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिल रही है. घरों के भीतर का तापमान तीन से चार डिग्री कम रहता है. चाईबासा व आसपास के क्षेत्रों में तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. ठंड से बचाव के लिए लाेग गर्म पानी, गर्म कपड़े व अलाव का सहारा ले रहे हैं. हाट भी रात के 8 बजे तक खाली हो जाती है. बच्चों और बुजुर्गों को अधिक परेशानी हो रही है.शीतलहर जारी, स्कूलों में छुट्टी बढ़ाने की मांग
जैंतगढ़.
जैंतगढ़ व आसपास कड़ाके की ठंड पड़ रही है. न्यूनतम तापमान 8 डिग्री व अधिकतम तापमान 22 डिग्री है. सुबह 11 बजे तक घना कोहरा छाया रहता है. दिनभर शीतलहर चल रही है. ठंड से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बच्चे और बुजुर्ग अधिक बीमार पड़ रहे है. ठंडा लगने के साथ फ्लू, इन्फ्लूएंजा और निमोनिया के मामले बढ़ गये हैं. चंपुआ मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक ठंड से राहत की आशा नहीं है. उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलने से ठंड और बढ़ेगी. वही झारखंड के सरकारी स्कूलों में 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश है. आगामी छह दिसंबर से सभी स्कूल खुल जायेंगे. इसे लेकर अभिभावक चिंतित हैं. मानवाधिकार कार्यकर्ता गुरबक्श सिंह अहलूवालिया, मामू संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष जमादार लागुरी, जन चेतना मंच के अध्यक्ष बिपिन जीत, युवा जागरूक मंच के अध्यक्ष तौकिर अहमद, समाज सेवी आमिर हिंदुस्तानी आदि ने झारखंड सरकार से आगामी 10 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश बढ़ाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
