जैंतगढ़.
जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत एनएच-20 मुख्य मार्ग पर जैंतगढ़ झंडा चौक पर गैस वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गयी. मृतक की पहचान जमशेदपुर निवासी अब्दुल वाहिद (55) के रूप में हुई. घटना शुक्रवार अपराह्न चार बजे की है. मालूम हो की एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी घटना है. इसके पूर्व 25 दिसंबर को तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया था, जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी थी. दोनों घटना नो इंट्री के समय हुई है.आउट पोस्ट के सामने ठेला लगा कर फल बेचता था अब्दुल
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब्दुल वाहिद जैंतगढ़ आउट पोस्ट के सामने ठेला लगा कर फल बेचते थे. वह चार बजे मछली खरीद कर घर लौट रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ओपी से कुछ कदम आगे वाहिद के पीछे की ओर से भारी गैस वाहन और एक बाइक आ रही थी. बाइक सवार कुछ सामान लेकर लौट रहा था, इसी क्रम में बाइक चालक के केहुनी से वाहिद को धक्का लग गया. इससे वाहिद नीचे गिर गया. वहीं आ रही गैस वाहन का चक्का वाहिद के पेट पर चढ़ गया. मौके पर उसकी मौत हो गयी.
घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार
घटना के बाद चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. जिसके बाद काफी भीड़ जमा हो गयी. घटना को लेकर आम जनों में काफी रोष है. लोगों ने दिन भर नो इंट्री लगाने व नो इंट्री के समय वाहनों का परिचालन बिल्कुल बंद रखने की मांग की है. घटना की खबर पाकर जगन्नाथपुर थाना प्रभारी टिंकू दास मौके पर पहुंचे व उनके परिजनों को इसकी सूचना दी.सीमेंट, पेट्रोल गैस और केमिकल लदे वाहन नो एंट्री के दायरे में नहीं आते हैं, इसलिए इस वाहन को नहीं रोका गया. मामले की जांच की जा रही है. –टिंकू दास
, थाना प्रभारी, जगन्नाथपुरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
