Chaibasa News : सेरेंगसिया घाटी युद्ध के वीरों को बड़ालिसिया में दी गयी श्रद्धांजलि

बड़ालिसिया में पारंपरिक रीति से शहीदों की पूजा-अर्चना की गयी

झींकपानी. टोंटो प्रखंड के बड़ा लिसिया गांव में बुधवार को सेरेंगसिया घाटी युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत गांव के दियुरी विनय हासदा, माधो तामसोय और मुकरु हेम्ब्रम ने पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाजों के साथ शहीदों की पूजा-अर्चना कर की. इसके बाद ग्रामीणों ने उन पूर्वजों को नमन किया, जिन्होंने सिरिंगसिया घाटी युद्ध में अपने प्राण न्यौछावर किये थे. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने युद्ध के वीर शहीदों पोटो हो, नारा हो, बरई हो सहित अन्य शहीदों के सम्मान में नारे लगाये. गौरतलब है कि वर्ष 1837 में हुए इस ऐतिहासिक युद्ध में आदिवासी वीरों ने बड़ी संख्या में अंग्रेज सैनिकों को मार गिराया था. संघर्ष के दौरान कई आदिवासी योद्धा भी शहीद हो गये थे. कहा जाता है कि अंग्रेज सैनिक चाईबासा से सेरेंगसिया जाते समय बड़ालिसिया में पड़ाव डालते थे. यहीं से आगे घना जंगल शुरू होता था. अंग्रेजों के पहुंचते ही गांव से सूचना सेरेंगसिया घाटी के आदिवासी योद्धाओं तक पहुंचा दी जाती थी, जिससे वे घात लगाकर युद्ध की तैयारी कर लेते थे. कार्यक्रम में कोलंबस हांसदा, मुगली हांसदा, राजेश गोप, शारदा तामसोय, लेबेया हेम्ब्रम, पलटन गोप, माकू तामसोय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ATUL PATHAK

ATUL PATHAK is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >