संवाददाता, चाईबासा
चाईबासा के साइबर सुरक्षा प्रोफेशनल और एथिकल हैकर कृष्णा दिग्गी ने गूगल के बग बाउंटी प्रोग्राम में एक अहम सुरक्षा खामी रिपोर्ट जारी कर सात लाख रुपये के इनाम जीते हैं. यह खोज पूरी तरह जिम्मेदार तरीके से की गयी थी. गूगल ने उनकी रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए इनामी राशि जारी कर दी. गूगल जैसी बड़ी टेक कंपनियां अपनी सेवाओं की सुरक्षा मजबूत करने के लिए बग बाउंटी प्रोग्राम चलाती है. इस कार्यक्रम में दुनियाभर के सुरक्षा शोधकर्ता वैध और सुरक्षित तरीके से गूगल उत्पादों और सेवाओं में सुरक्षा कमजोरियों को खोजकर कंपनी को रिपोर्ट करते हैं. रिपोर्ट की गंभीरता के आधार पर शोधकर्ताओं को इनाम दिया जाता है.
कृष्णा दिग्गी ने बताया कि उन्होंने गूगल के नियमों और गाइडलाइंस के अनुसार कमियां खोजी . इसके बाद तुरंत कंपनी को रिपोर्ट किया. उनका उद्देश्य कभी भी सिस्टम का दुरुपयोग करना नहीं था, बल्कि उसकी सुरक्षा को और मजबूत बनाना था.
कृष्णा दिग्गी दसवीं कक्षा तक पढ़ाई की है. स्वभाव से शांत और मिलनसार प्रवृति के कृष्णा दिग्गी विभिन्न स्कूलों में जाकर बच्चों को मोबाइल के गुर बताने के साथ उसके इस्तेमाल की बारीकियों की जानकारी देते हैं. विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
