चाईबासा. मुफ्फसिल के बासाटोंटो गांव के पास चाईबासा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर अपराधियों ने ट्रक चालक से मारपीट कर लूटपाट की. घायल ट्रक चालक धीरज कुमार साव गोड्डा जिले के पौड़ेयाहाट थानांतर्गत द्रौपद गांव निवासी है. घटना बुधवार रात करीब 12 बजे की है. घायल चालक के अनुसार, वह दुर्गापुर से ट्रक खाली कर बड़बिल (ओडिशा) लौट रहा था. बासाटोंटो गांव के पास एक कार में सवार छह-सात युवक आये. गाली-गलौज करते हुए ट्रक रोक लिया. अपराधियों ने जबरन ट्रक के केबिन पर चढ़कर नीचे उतारा. घसीटते हुए लाठी, लात व मुक्कों से पिटाई कर दी. आरोपियों ने जेब से करीब 12 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन छीन लिया. कार में बैठकर फरार हो गये. घायल धीरज साव को उपचार के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेजा. मुफ्फसिल पुलिस जांच में जुटी है. अपराधियों की पहचान के लिए आस-पास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. मारपीट से घायल धीरज साव को उपचार के लिए सदर अस्पताल चाईबासा लाया गया. मुफ्फसिल थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अपराधियों की पहचान के लिए आस-पास के इलाकों की सीसीटीवी खंगाला जा रहा है.
पिकनिक मनाकर लौट रहे चाचा-भतीजा दुर्घटना में घायल
चाईबासा. मुफ्फसिल थाना अंतर्गत रांगो गांव के पास दो बाइकों में गुरुवार शाम आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. इसमें बाइक सवार चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान तांतनगर ओपी क्षेत्र के इलीगाड़ा निवासी गंगाराम कुम्हार और भतीजा शिवचरण कुम्हार के रूप में हुई. गंगा राम कुम्हार के मुंह और शरीर तथा शिवचरण कुम्हार के सिर पर गंभीर चोट आयी है. घायल गंगाराम कुम्हार ने बताया कि वह अपने भतीजे शिवचरण के साथ काशिदा डैम से पिकनिक मनाकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रांगों गांव स्थित पुलिया के पास मोड़ पर सामने आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार ने ठोकर मार दी. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सदर अस्पताल चाईबासा लाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
