तांतनगर.
तांतनगर प्रखंड के रोलाडीह गांव में एकदिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हिंदूडीह मिरुडीह एफसी बनाम मुकेन व सुरेश ब्रदर्स ईचाकुटी के बीच खेला गया. खेल के अंत तक दोनों टीमें बराबरी पर रही. इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट में हिंदीडीह मिरुडीह एफसी ने मुकेन व सुरेश ब्रदर्स ईचाकुटी को 2-1 से हराकर विजेता बना. प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर सासे एफसी तथा चौथे स्थान पर सहिल एफसी की टीम रही. कमेटी की ओर से विजेता टीम को 50 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 30 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया गया. कमेटी के अध्यक्ष रामचरण बोदरा और ग्रामीण मुंडा बिरेंद्र कालुंडिया ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया. तीसरे स्थान पर सासे एफसी तथा चौथे स्थान पर साहिल एफसी रांगो को 15-15 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में फ्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट हिंदूडीह मिरुडीह के खिलाड़ी अर्जुन देवगम, वेस्ट स्कोरर बादल बाड़ा हेस्साडीह के खिलाड़ी, वेस्ट डिफेंडर हेमंत बांकुरा को मिला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
