संवाददाता, चाईबासा. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के जैंतगढ़ पंचायत के बुरुहातु गांव में एक युवती ने शिव मंदिर से थोड़ी दूर उत्तर दिशा में एक पहाड़ी के पेड़ में रस्सी का फंदा डालकर फांसी लगा ली. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. युवती की पहचान पारो सिंकू (19 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है. घटना की जानकारी शनिवार की सुबह लोगों को मिली.
शाम साढ़े सात बजे घर से निकली फिर वापस नहीं लौटी
पारो सिंकू रोज की तरह हड़िया बेच कर शाम को घर आई. थोड़ी देर घर में रहने के बाद अचानक शाम 7.30 बजे बिना किसी से कुछ कहे घर से निकल गई. काफी देर तक वह घर नहीं लौटी तो घर वाले परेशान हो गये. उन्होंने पारो की हर संभावित स्थानों में खोजा मगर कुछ पता नहीं चला. दूसरे दिन शनिवार की सुबह स्थानीय लोग पहाड़ी की ओर शौच करने गये तो पारो का शव पहाड़ी स्थित एक पेड़ पर लटका मिला. लोगों ने इस बात की सूचना पहले घर वालों को दी. फिर पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पाकर थाना प्रभारी यशवंत सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इकुड डुंगडुंग, पुलिस इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह घटनास्थल पहुंचे. जांच करने के बाद पुलिस ने शव अपने कब्जा में लेकर पोस्टर्माटम कराने के लिये चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस हर एंगल से घटना की जांच में जुट गई है.
बचपन में ही हो गया था माता-पिता का देहांत
मृतका पारो के माता-पिता का देहांत बचपन में ही हो गया था. पारो के मामा मांगडू सिंकु ने उसे पाल पोस कर बड़ा किया. पारो मामा के पास रहती थी और हंडिया बेच कर अपना जीवन-यापन करती थी. जगन्नाथपुर थाना प्रभारी यशवंत सिंह ने बताया कि हर एंगल से घटना की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. पोस्टर्माटम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा.