चाईबासा. साल के पहले रविवार को चाईबासा से सटे लुपुंगुटु झरना, कुजू नदी तट, तांतनगर के संगम, झींकपानी के दुरदुर आदि पिकनिक स्पॉट गुलजार रहे. सुबह में लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक स्थलों पर पहुंचे. लुपुंगुटु झरना स्थल पर समाहरणालय संवर्ग के कर्मचारी, विभिन्न संस्था, सपरिवार व युवा वर्ग ने अपने-अपने तरीके से पिकनिक का लुत्फ उठाया. पिकनिक स्थल पर डीजे व बॉक्स की धुन व गीतों पर युवा थिरकते नजर आये. रविवार को कार्यालय व स्कूल अवकाश होने से पिकनिक मनाने वालों की भीड़ उमड़ी. वहीं झरना के गुनगुने पानी में लोगों ने जमकर मस्ती की. पिकनिक स्थल पर दूर-दराज से लोग आये थे.
लोगों को पसंद आयी लुपुंगुटु झरना की खूबसूरती
लुपुंगुटु झरना में सुहावना मौसम और प्राकृतिक सुंदरता लोगों को आकर्षित करता रहा. यहां सुबह से लोगों की आवाजाही रही. उसके प्राकृतिक सौंदर्य, हरियाली और शांत वातावरण का आनंद लेने के लिए दूर-दराज से लोग यहां पहुंचे थे. इसमें महिला, युवतियां और बच्चों की अच्छी-खासी संख्या थी. लोगों ने पिकनिक में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनंद लेते हुए जश्न मनाया. पिकनिक स्थल पर मनोरंजन के लिए बच्चों के बीच खेलकूद व डांस का आयोजन किया गया.तांतनगर संगम तट पर उमड़ी पर्यटकों की भीड़
तांतनगर. तांतनगर प्रखंड के खरकई नदी संगम तट साल के पहले रविवार को पिकनिक मनाने से भरा रहा है. पिकनिक मनाने वालों ने प्रकृति की गोद में भोजन का आनंद उठाया. वहीं, युवा डीजे की धुन में थिरके. ज्ञात हो कि तांतनगर संगम तट 1 व 2 जनवरी को काला दिवस मनाया गया था. सैलानियों को आने नहीं दिया गया था. इसलिए साल का पहला रविवार आज तांतनगर संगम तट सैलानियों से गुलजार रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
