Chaibasa News : 13 पदों के लिए 23 प्रत्याशी मैदान में

27 जनवरी को चुने गये सीनेट सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी जायेगी

चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के 13 सीनेट सदस्यों का चुनाव होगा. इसके लिए 23 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इसमें 11 कॉलेजों से 18, विश्वविद्यालय की टीचिंग स्टाफ से 3 एवं नन टीचिंग विभाग से 2 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इसमें 6 कॉलेजों से 6 प्रत्याशी निर्विरोध चुने जायेंगे, जबकि 4 कॉलेजों से दो-दो प्रत्याशी एवं एक कॉलेज से 4 प्रत्याशी चुनाव मैदान डटे हैं. इसके लिए बैलेट पत्र की छपाई का निर्देश विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दे दी गयी है. संबंधित प्रत्याशी अपने पक्ष में जोड़-तोड़ में जुट गये हैं. 27 जनवरी को अपराह्न 1 बजे विश्वविद्यालय के सीनेट हाल में चुने गये सीनेट सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी जायेगी.

चुनाव को पारदर्शी बनाने लिए उच्चस्तरीय कमेटी गठित:

सीनेट चुनाव के लिए कुलपति प्रो डॉ अंजिला गुप्ता के निर्देश पर उच्चस्तरीय कमेटी बनायी गयी है. डीएसडब्ल्यू को कन्वेनर बनाया गया है. सदस्यों के रूप में साइंस, आट् र्स, कॉमर्स एवं सोशल साइंस के डीन और केयू के प्रॉक्टर को रखा गया है, जबकि मेंबर सचिव के रूप में डिप्टी रजिस्ट्रार को रखा गया है.

ऐसे होगा मतदान व मतगणना:

22 जनवरी की सुबह 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक मतदान होगा. इसकी गिनती 24 जनवरी को विश्वविद्यालय परिसर में होगी. कॉलेजों में मतगणना के लिए संबंधित कॉलेज के प्राचार्य को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है, जबकि विश्वविद्यालय में होने वाली मतगणना के लिए डीन कॉमर्स को साइंस एवं कॉमर्स विभाग के लिए एवं डीन ह्यूमैनिटीज को सोशल साइंस एवं ह्यूमैनिटीज का रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को सीनेट चुनाव का चीफ रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है. इनकी उपस्थिति एवं निगरानी में मतगणना का कार्य विश्वविद्यालय में किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ATUL PATHAK

ATUL PATHAK is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >