Chaibasa News : फुटबॉल की 14 दिग्गज टीमें चक्रधरपुर में दिखायेंगी दम

चक्रधरपुर रेल मंडल में स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर शहरवासियों में उत्साह

चक्रधरपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में फुटबॉल का जादू एक बार फिर सिर चढ़कर बोलने वाला है. प्रतिष्ठित 29वां स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 28 जनवरी से 10 फरवरी 2026 तक सेरसा स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है. छह साल के लंबे अंतराल के बाद फिर से स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट फिर से शुरू हो रहा है. इसे लेकर शहर के युवाओं से लेकर बुजुर्गों में उत्साह है. 14 दिनों तक चलने वाले इस फुटबॉल महाकुंभ में देश के कोने-कोने से 14 दिग्गज टीमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी.

स्टेडियम में तैयारी जोरों पर, गैलरी में दो हजार दर्शक बैठ सकेंगे :

स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर रेलवे के खेल अधिकारी लगातार स्टेडियम की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. रेलवे के मुताबिक स्टील एक्सप्रेस में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का आगमन होगा. स्टेडियम के गैलरी में दो हजार दर्शकों की क्षमता है.

मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय खेल में भाग लेगी टीएफए की टीम

शहर के खेलप्रेमियों व दर्शकों का फुटबॉल खेल के प्रति दिलचस्पी चरम पर होता है. लोग अपने व्यवसाय व काम को छोड़कर स्टेडियम की तरफ रुख करते हैं. इस खेल के दौरान शहर की दुकानें बंद हो जाती हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. शहरवासी साल भर इस आयोजन का इंतजार करते हैं. इस बार के स्टील एक्सप्रेस में टाटा टीएफए की टीम सेरसा नहीं आयेगी. यह टीम मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय खेल में भाग लेगी. इससे टीएफए के समर्थकों को कुछ निराशा हो सकती है. लेकिन एमडी स्पोटिंग कोलकाता की टीम स्टील एक्सप्रेस में खेल में भाग ले रही है.

पिछली बार बीएसएफ पंजाब ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग कोलकाता को हराया था :

मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब कोलकाता व टीएफए टाटा टीम के सर्वाधिक समर्थक हैं. पिछले बार वर्ष 2018-19 में बीएसएफ पंजाब ने एमडी स्पोर्टिंग क्लब को हराकर चैंपियन बना था. इससे मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के समर्थकों में निराशा हुई थी. स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. वहीं वर्ष 2002-03 से 2006-07 तक टीएफए टाटा की टीम लगातार तीन बार चैंपियन बनी थी. इसके बाद वर्ष 2000-01 में मोहम्मडन स्पोटिंग क्लब कोलकाता की टीम ने स्टील एक्सप्रेस टुर्नामेंट में पहली बार चैंपियन बनी थी. इस जीत से स्पोटिंग क्लब कोलकाता का सर्वाधिक समर्थक बना और यह टीम सुर्खियों में रहा. दूसरी बार वर्ष 2010-11 व तीसरी बार 2017-18 में एमडी स्पोटिंग क्लब कोलकाता चैंपियन बनी थी.

अब तक की विजेता टीमें :

वर्ष 1976-77 में टिस्को जमशेदपुर, 1977-78 में भिलाई स्टील प्लांट, 1978-79 में एफसीआइ कोलकाता, 1979-80 में सेरसा खड़गपुर, 1980-81 में मेकॉन सेल रांची इंडियन ट्यूब जमशेदपुर (संयुक्त विजेता), 1981-82 में एचइसी रांची, 1982-83 में सेरसा खड़गपुर, 1983-84 में बिहार रेजिमेंट दानापुर, 1984-85 में हिंद मोटर कोलकाता, 1985-86 में एमयुजी बैरकपुर, 1986-87 में श्याम नागपुर तरुण सिंघा कोलकाता, 1987-89 जेबीआरसी कोलकाता, 1988-90 कॉरप ऑफ सिग्नल गोवा, 1991-92 में वर्कशॉप स्पोर्टस कचरापाड़ा, 1992-93 कॉरप ऑफ सिग्नल गोवा, 1993-94 पियरलेस कोलकाता, 1994-95 मोरादाबाद एन रेलवे, 1998 में मिलन बैथी कोलकाता, 2000-01एमडी स्पोर्टिंग क्लब कोलकाता, 2002-03, 2004-05, 2006-07 में टाटा टीएफए, 2010-11 में एमडी स्पोटिंग कोलकाता, 2011-12 में सेरसा चक्रधरपुर, 2013-14 में पीयरलेस कोलकाता, 2016-17 में ओएनजीसी मुंबई, 2017-18 में एमडी स्पोटिंग कोलकाता व 2018-19 में बीएसएफ पंजाब टीम चैंपियन बनी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ATUL PATHAK

ATUL PATHAK is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >