प्रतिनिधि,गुवा
26 बटालियन, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडेंट राजीव रंजन के दिशा-निर्देश पर ए/26 बटालियन ने शुक्रवार को सारंडा के नक्सल प्रभावित थलकोबाद गांव में सिविक एक्शन कार्यक्रम चलाया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व कंपनी कमांडर निरीक्षक जीडी अमरेश सिंह ने किया. मौके पर सुदूरवर्ती व जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच घरेलू सामग्री का वितरण किया गया.
ठंड से बचाव के लिए कंबल, रात में रोशनी हेतु सोलर लालटेन व आवास निर्माण के लिए टीन शीट का वितरण किया गया. वहीं कृषि को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मक्का, करेला, उड़द, हरी सेम और टमाटर के बीज भी उपलब्ध कराये गये. खेल-कूद को बढ़ावा देने के लिए गांव के युवाओं को फुटबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल नेट, वॉलीबॉल नेट के साथ क्रिकेट बैट और क्रिकेट बॉल प्रदान किये गये. कार्यक्रम में उप निरीक्षक जीडी यशवंत कुमार यादव, थलकोबाद गांव के मुंडा विकास व पुलिस प्रतिनिधि सहायक उप निरीक्षक जूलियस एक्का समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. ग्रामीण काफी खुश नजर आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
