Chaibasa News : कराइकेला में छोटा हाथी व बोलेरो में भिंड़त, छह घायल

रांची से चक्रधरपुर आ रही बोलेरो से टक्कर हो गयी

बंदगांव.

कराईकेला थाना के एनएच-75 मुख्य मार्ग पानी टंकी के समीप छोटा हाथी और बोलेरो में भिड़ंत हो गयी. इससे छोटा हाथी पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर कराइकेला थाना प्रभारी प्यारे हसन घटनास्थल के पास पहुंचे. घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा. जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम में छोटा हाथी वाहन से कई लोग जोनुवा की ओर जा रहे थे. इस दौरान रांची से चक्रधरपुर आ रही बोलेरो से टक्कर हो गयी. इससे छोटा हाथी वाहन पलट गया. इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में सुनीता हेम्ब्रम (18), जगदीश बोदरा (19), तुलसी बोदरा (71), पुनी बोदरा (75), लुवंती बोदरा (52), रांदाय तीयु (62) शामिल हैं. सभी घायल जोनुवा गांव के रहने वाले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AKASH

AKASH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >