34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

चाईबासा में 20 फीट गहरे तालाब में गिरी कार, विधायक दीपक बिरुवा के करीबी समेत दो लोगों की हुई मौत

jharkhand news: शादी समारोह से वापस लौट रही कार चाईबासा में 20 फीट गहरे तालाब में गिर गयी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं एक घायल हो गया. मृतक विधायक दीपक बिरुवा का करीबी बताया जा रहा है.

Jharkhand news: शादी समारोह से लौटते और दोस्त को घर छोड़कर लौट रहे पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डिलियामिर्चा के ग्रामीण मुंडा की कार करीब 20 फीट गहरे तालाब में गिर गयी, जिससे मुंडा दुधनाथ तियू सहित 2 लोगों की पानी में डूबने से कार में ही मौत हो गयी, जबकि रिश्ते में ग्रामीण मुंडा का भतीजा भीम सिंह तियू घायल हो गया. उसे रेलवे स्टेशन के पास एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. वहीं, हादसे की खबर मिलने के बाद ग्रामीण मुंडा के घर पर लोगों का जमावड़ा लगा रहा.

मृदुभाषी व सरल स्वभाव के कारण मुंडा दुधनाथ तियू के अंतिम दर्शन के दौरान विधायक दीपक बिरुवा सहित विभिन्न गांव के मुंडा, झामुमो व भाजपा के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा. वहीं, मुंडा की पत्नी व चार बेटियों के अलावा पूरे गांव का माहौल गमगीन बना रहा. शाम में दिवंगत मुंडा के अंतिम संस्कार में मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन पाठक भी शामिल हुए व फूल- माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

गांव पहुंचने के बाद दोस्त को घर छोड़कर लौटने के क्रम में हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, मुंडा दुधनाथ तियू (50 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ शनिवार को कार चालक भीम सिंह तियू के साथ खूंटपानी प्रखंड के चुरगी लगिया गांव में शादी समारोह में शामिल होने गये थे. वहां से वे रात करीब 8 बजे चाईबासा लौटे. कार चालक भीम सिंह तियू ने बताया कि शादी समारोह से लौटने के बाद मुंडा दुधनाथ तियू करीब एक घंटे तक मेरीटोला मोहल्ले में रहे.

Also Read: कोडरमा में सगाई के बाद शादी से युवती ने किया इनकार, तो दूसरी घर से हुई फरार, दो मामलों में दो लोगों की मौत

इसके बाद दामोदर तियू उर्फ रोंडे (40 वर्ष) व सुपाय सोय उर्फ पगला के साथ गांव लौटे व सुपाय सोय को गांव के ही बासासाई टोली स्थित उसके घर पर उतार दिया. इसके बाद वे कार से घर लौटने लगे. इसी क्रम में जैसे ही एक बड़े तालाब के पास पहुंचे. एक्सीलेटर ज्यादा दब जाने के कारण कार उछलकर तालाब में जा गिरी. जिससे कार पर सवार मुंडा दुधनाथ तियू, दामोदर तियू व चालक भीम सिंह तियू कार सहित 20 फीट गहरे पानी में चले गये.

पिछली सीट पर बैठे चालक ने बचायी जान

इसी बीच पिछली सीट पर बैठे चालक ने किसी तरह कार का दरवाजा खोलकर अपनी जान बचा ली, जबकि कार चला रहे मुंडा दुधनाथ तियू व अगली सीट पर बैठा दोमोदर तियू कार में ही रह गया. वहीं, तालाब से निकलने के बाद चालक भीम सिंह तियू किसी तरह करीब आधा किमी दूर डिलियामिर्चा पहुंचा व लोगों को हादसे की जानकारी दी.

वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची व अगली सुबह करीब 3 बजे काफी मशक्कत के कार को तालाब से बाहर निकाला गया. तब कार की अगली सीट पर बैठे दामोदर तियू व मुंडा दुधनाथ तियू दम तोड़ चुका था. पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद रविवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

Also Read: कोरोना के नये वैरिएंट Omicron से खतरे के बीच अच्छी खबर,CSIR के वैज्ञानिकों ने ‘सुपर वैक्सीन’ की तैयार की तकनीक
हादसे की कहानी प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी

हादसे के एकमात्र प्रत्यक्षदर्शी कार चालक भीम सिंह तियू ने सुपाय सोय को घर छोड़ने के बाद मुंडा खुद कार चला रहे थे. उनके साथ अगली सीट पर दामोदर तियू बैठा था व चालक भीम सिंह तियू पिछली सीट पर बैठा था. उसने बताया कि तालाब में कार के कूदने के बाद वह किसी तरह पिछली सीट के दरवाजे को खोलकर कार से निकालने में कामयाब हो गया. इस दौरान कार के दरवाजे से उसके सिने में चोट भी लगी है.

इधर, ग्रामीण मुंडा के अंतिम दर्शन को पहुंचे कुछ लोग हत्या का संदेह व्यक्त कर रहे हैं. ऐसे लोग साक्ष्य को छुपाने के लिए कार को तलाब में धकेल कर गिरा देने की आशंका जता रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. एसडीपीओ दिलीप खलखो ने बताया कि मामला की जांच की जा रही है. यदि कोई आवेदन देता है तो उसकी भी जांच की जायेगी. फिलहाल पूरे मामले पर पुलिस नजर बनाये हुए हैं.

हत्या की संदेह वाली कोई बात नहीं

इस संबंध में थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक ने कहा कि हत्या की संदेह वाली कोई बात नहीं है. रातभर घटनास्थल पर रहने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. कार से ग्रामीण मुंडा दूधनाथ तियू, दामोदर तियू व भीम सिंह तियू का मोबाइल फोन बरामद हुआ है. भीम सिंह तियू व मुंडा दुधनाथ तियू में अच्छा संबंध था. हादसे के बाद भीम सिंह तियू किसी तरह कार की खिड़की तोड़कर बाहर निकला था. फिर भी यदि कोई आवेदन आता है, तो जांच की जायेगी.

Also Read: झारखंड के पलामू में पारिवारिक विवाद को लेकर पति-पत्नी के बीच झड़प, पति की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

Posted By: Samir Ranjan.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें