19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलों में चढ़ा पानी, लोगों को परेशानी

पुलों में चढ़ा पानी, लोगों को परेशानी

गोमिया. गोमिया-साड़म के बीच बोकारो नदी के पुल पर पानी भर गया और कचड़ा जमा हो गया. इसके कारण वाहन चालकों और यात्रियों को परेशानी हुई. सुबह में हजारीबाग से बोकारो, गोमिया से रांची जाने वाले कई यात्री वाहन नहीं चले. लोगों का कहना है कि प्रत्येक वर्ष मूसलाधार बारिश होने पर यही हाल होता है. पांच वर्ष पूर्व सड़क एवं परिवहन विभाग द्वारा यहां उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास किया गया था, लेकिन संबंधित संवेदक द्वारा कुछ कार्य करने के बाद किसी कारणवश कार्य बंद कर दिया गया. इसके कारण लोगों को पुराना पुल से ही आना-जाना पड़ रहा है. गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने बताया कि गोमिया-साड़म के बीच बोकारो नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण करने को लेकर विभाग को पत्र लिखा गया है.

खम्हरा में घर का हिस्सा गिरा

इधर, मूसलाधार बारिश की वजह से गोमिया प्रखंड अंतर्गत खम्हरा पंचायत के मिशन रोड में शुक्रवार की रात को जीतन रविदास के घर का कुछ हिस्सा गिर गया. घटना में परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गये. बारिश की वजह से क्षेत्र में कई जगह सड़क में भी पानी भर गया है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है.

बोकारो थर्मल.

बोकारो थर्मल में कोनार नदी पर छठ घाट के पास बना लोहा पुल शुक्रवार की रात को पानी में डूब गया. पुल के चार फीट ऊपर से पानी का बहाव हो रहा था. पुल पर पानी चढ़ने के कारण बोकारो थर्मल-गंझूडीह-गोमिया मार्ग तथा छिलका पुल मार्ग पर छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन ठप हो गया था. शनिवार की सुबह पानी का स्तर कम होने पर वाहनों का परिचालन आरंभ हुआ. दूसरी ओर कोनार नदी पर पावर प्लांट कीे पानी की जरूरत पूरी करने के लिए बनाये गये ब्रिज का 12 एवं 16 नंबर गेट शुक्रवार की रात पानी के तेज धार में बह गया. चार वर्ष पूर्व यही दोनों गेट टूट कर बह गये थे. दोनों गेट के टूट जाने से काफी मात्रा में पानी का बहाव हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें