31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उग्रवाद प्रभावित बूथों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

उग्रवाद प्रभावित बूथों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बेरमो. गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में आने वाले डुमरी, पीरटांड़, नावाडीह तथा गोमिया प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित बूथों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इन चारों प्रखंड के अधिकतर बूथ उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में पड़ते हैं. पीरटांड़ प्रखंड के करीब-करीब सभी बूथ अतिसंवेनशील हैं. डुमरी प्रखंड के उत्तराखंड की 15 पंचायतें, नावाडीह प्रखंड अंतर्गत ऊपरघाट की नौ पंचायतें सहित गोमिया प्रखंड की 20 पंचायतें उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में आती हैं. बोकारो व गिरिडीह जिला प्रशासन उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के बूथों में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सजग है. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. गोमिया प्रखंड के सभी बूथों और क्लस्टर का भौतिक सत्यापन अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में ही कर लिया था. विधि व्यवस्था तथा बूथों तक आवागमन को लेकर भी तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है.

ऊपरघाट की नौ पंचायतें हैं उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र

डुमरी विधानसभा में नावाडीह व चंद्रपुरा प्रखंड में बूथों की संख्या 174 है. नावाडीह प्रखंड नीचे घाट और ऊपरघाट में बंटा है. एक समय झारखंड का सबसे ज्यादा उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र ऊपरघाट रहा है. नावाडीह प्रखंड में कुल 15 पंचायतें हैं. झारखंड में प्रखंडों के पुनर्गठन के समय चंद्रपुरा प्रखंड का सृजन किया गया था. इसमें डुमरी विधानसभा क्षेत्र की नौ पंचायतों को शामिल किया गया था. नावाडीह प्रखंड की 15 पंचायतों में बूथों की संख्या 84 तथा ऊपरघाट की नौ पंचायतों में बूथों की संख्या 45 है. ऊपरघाट क्षेत्र के सभी बूथ अतिसंवेदनशील हैं.

डुमरी विस क्षेत्र के उत्तराखंड के 69 बूथ अति संवेदनशील

डुमरी विधानसभा क्षेत्र में कुल बूथ 373 हैं. डुमरी प्रखंड में 199 बूथ हैं. प्रखंड के उत्तराखंड में 15 पंचायतें हैं और सभी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में आती हैं. इसमें बूथों की संख्या 70 हैं, जो अति संवेदनशील की श्रेणी में आते हैं.

गोमिया प्रखंड के 36 पंचायत के 194 बूथ में 112 क्रिटिकल

गोमिया विस क्षेत्र में बूथों की संख्या 341 है. इसमें 60 फीसदी अतिसंवेदनशील तथा 25 फीसदी संवेदनशील हैं. गोमिया प्रखंड की 36 पंचायतों में क्रिटिकल बूथों की संख्या 112 है. प्रखंड का 50 फीसदी इलाका अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में आता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें