30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धार्मिक आधार पर आरक्षण नहीं होने देंगे लागू : हिमंता बिस्व सरमा

असम के मुख्यमंत्री ने धनबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो के पक्ष में की सभा

चंदनकियारी. कांग्रेस धार्मिक आधार पर मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है, जो संविधान के विपरीत हैं. कांग्रेस कहती है कि भाजपा की सरकार आयेगी, तो संविधान बदल देगी. लेकिन कांग्रेस का घोषणापत्र ही असंवैधानिक है. इससे एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग के लोगों का आरक्षण खत्म हो जायेगा. भाजपा एसटी, एससी व ओबीसी के साथ अन्याय नहीं होने देगी. धार्मिक आधार पर आरक्षण लागू नहीं होने देंगे.

ये बातें असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने कही. वह बुधवार को चंदनकियारी के आमबगान में धनबाद लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण व परिवारवाद की विचारधारा वाली कांग्रेस के हाथों में देश का नेतृत्व सौंपना खतरा है.

पीओके हमारा होगा, मथुरा व काशी में मंदिर बनेगा

श्री सरमा ने कहा : 300 सीट में 500 साल पहली खोई हुई सनातन की विरासत राम मंदिर को पुनर्स्थापित किया. कश्मीर से 370 हटाकर कश्मीरियों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा गया. सीएए लागू किया गया. 400 सीट मिलेगी, तो पीओके हमारा होगा, मथुरा-काशी में मंदिर बनेगा. भारत विश्व की पहला अर्थव्यवस्था के साथ विश्वगुरु बनेगा. देश में घुसपैठ एक ज्वलंत समस्या है. असम बंगाल और झारखंड में घुसपैठी स्थानीय गरीब युवतियों से धोखे से शादी कर बस जा रहे हैं. सारे दंगे में इन घुसपैठियों का हाथ है. देश मे अशांति फैला कर रखा है. कांग्रेस पोषित इन घुसपैठ को लगाम लगाने की जरूरत है.

झारखंड में लूट की सरकार चल रही है

असम के सीएम ने कहा : झारखंड में लूट की सरकार चल रही है. मुख्यमंत्री जेल में हैं. वह कहते हैं भाजपा की चाल है. भाजपा की चाल नहीं है. न्यायालय ने माना है जमीन घोटाले में उनकी संलिप्तता है. न्यायालय से बेल नहीं मिल रही है. अगर निर्दोष होते तो जमानत मिल जाती. झारखंड में झामुमो-कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. मंत्री, सांसद के घर से करोड़ों रुपये मिल रहे हैं. जो जनता का है. पीएम मोदी इन घोटालेबाजों को जेल में डालेंगे. कांग्रेस बोल रही है इडी-सीबीआइ का गलत इस्तेमाल हो रहा है. कांग्रेस ने इन संस्थानों का सदुपयोग नहीं किया था, अगर किया होता तो और पैसा निकलता. इन संस्थानों का सदुपयोग हो रहा है, तभी तो जनता का लूटा हुआ पैसा निकल रहा है. झारखंड सरकार ने जो वादा किया था वह पूरा नहीं किया. युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, जो नही दिया. युवाओं के साथ धोखा किया है.

एक मोदी सब पर भारी

चंदनकियारी के आमबगान में आम सभा के बाद पत्रकारों से बतचीत में असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने कहा कि सारे भ्रष्टाचारी एक तरफ और नरेंद्र मोदी अकेले एक तरफ हैं. एक मोदी सब पर भारी हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनको जेल भेजा. न्यायालय ने माना कि उत्पाद नीति में उनकी भूमिका संदिग्ध है. कांग्रेस ओर जेएमएम को भ्रष्टाचारी बोलने बाले केजरीवाल आज इन्हीं के साथ गलबहियां डाले हैं. उन्होंने दावा किया कि पांच चरणों के चुनाव में भाजपा 300 पार कर चुकी है. और दो चरणों में 400 पार कर जाएंगे.

उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू और राजीव गांधी ने कितने एससी, एसटी और कितने ओबीसी को कॉरपोरेट बनाया. नरेंद्र मोदी ने एससी और एसटी को देश का राष्ट्रपति बनाया. ओबीसी देश का प्रधानमंत्री है. राहुल गांधी बोलते हैं हिंदू विरोधी नही हूं. राहुल गांधी को हिंदू प्रेमी होना चाहिए, क्योंकि यह देश हिंदू सिविलाइजेशन है. यह देश ऐसे नहीं बना, हिंदुओं ने सजाया और संवारा है.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संविधान में यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट का प्रावधान है. क्या कांग्रेस ने यूनिफार्म सिविल कोर्ट लाया. कांग्रेस ने डॉ आंबेडकर के संविधान की अवहेलना की है. भाजपा की मोदी सरकार संविधान का अक्षरश: पालन करेगी.

नरेंद्र मोदी के हाथों को करें मजबूत : गीता कोड़ा

पश्चिमी सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि भारत के नवनिर्माण के लिए भाजपा के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी के हाथों को और मजबूत करे. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश की अर्थव्यवस्था आज पांचवे स्थान प्राप्त कर चुका है. 2024 में भारत की अर्थव्यवस्था तीसरे स्थान पर होगी. झारखंड में कांग्रेस व झामुमो के नेतृत्व में चल रही सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. जनता का पैसा मंत्री व सांसद के घरों से मिल रहा है. जिस राज्य का मुख्यमंत्री घोटालों के आरोप में जेल में हो वैसी सरकार से क्या अपेक्षा की जा सकती है. ढुलू महतो को अपना वोट देकर नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें. ढुलू महतो आपकी आवाज को सांसद में मजबूती के उठायेंगे.

धनबाद से रिकॉर्ड मतों से ढुलू महतो की होगी जीत : अमर

चंदनकियारी के चुनावी सभा के संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष सह चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी ने कहा कि धनबाद लोकसभा से ढुलू महतो को रिकॉर्ड मतों से जीत होगी. चंदनकियारी से दो लाख वोट मिलेगा. झारखंड के एक फल और 13 कमल का फूल के साथ 14 सीट जीतेंगे. चंदनकियारी की धरती मिट्टी की सुगंध भली-भांति पहचानती हैं. झारखंड में वंशवाद और तुष्टीकरण की विचारधारा वाली सरकार को करारा जवाब देने की मन जनता बना चुकी है.

धनबाद लोकसभा क्षेत्र के अधूरे कार्य को पूरा करेंगे : ढुलू महतो

ढुलू महतो ने कहा धनबाद लोकसभा क्षेत्र के अधूरे विकास कार्यों को पूरा करेंगे. किसान, मजदूर और गरीब के बेटे को प्रत्याशी बनाया गया है. रोजगार की व्यवस्था कर पलायन की समस्या को समाप्त किया जायेगा. धनबाद से एक कमजोर वर्ग के व्यक्ति को प्रत्याशी बनाने पर कांग्रेस को पेट में दर्द हो रहा है. कांग्रेस परिवारवाद वाली पार्टी है. दूसरों को मौका नहीं देती है. पहले ससुर, पति अब पतोहू को नेतृत्व करने का मौका चाहिए. औद्योगिक विकास पहली प्राथमिकता होगी. धनबाद को माफ़ियामुक्त कर विकास को आगे बढ़ाना है. झारखंड में कांग्रेस जेएमएम की सरकार तुष्टीकरण की नीति पर चलती है. भाजपा सनातन के रास्ते पर चलने वाली पार्टी है. चुनावी सभा की अध्यक्षता भाजपा बोकारो जिला अध्यक्ष जयदेव राय ने की. कार्यक्रम का संचालन गौर रजवार ने किया. मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष अंबिका खवास, संदीप महतो, बिनोद गोराई, फटिक दास, पंकज शिखर, प्रदीप माजी, अशोक शर्मा, बिभाष माहतो समेत कई भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें