26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झामुमो नेताओं ने गरीबों के बीच किया राशन वितरण

जैनामोड़ : झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जरीडीह प्रखंड में शुक्रवार को 500 गरीब परिवारों के बीच कच्चा राशन का वितरण किया. जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी ने बताया कि मदद का कार्य आगे भी जारी रहेगा. मौके पर जिला उपाध्यक्ष पंकज जायसवाल, जीतू भगत, अंबिका देवी मौजूद थे.जरीडीह व कसमार में प्रदान चला रहा ‘कोरोना […]

जैनामोड़ : झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जरीडीह प्रखंड में शुक्रवार को 500 गरीब परिवारों के बीच कच्चा राशन का वितरण किया. जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी ने बताया कि मदद का कार्य आगे भी जारी रहेगा. मौके पर जिला उपाध्यक्ष पंकज जायसवाल, जीतू भगत, अंबिका देवी मौजूद थे.जरीडीह व कसमार में प्रदान चला रहा ‘कोरोना पे वार’ कसमार. जैनामोड़ स्थित प्रदान संस्था, तेजस्विनी महिला संघ, जरीडीह, जागृति महिला संघ, खैराचातर के महिला समूहों के साथ मिल कर जरीडीह और कसमार प्रखंड की 25 पंचायतों में एक अप्रैल से ‘कोरोना पे वार’ कार्यक्रम चला रहा है. इसके तहत जरूरतमंद लोगों और परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाने और समुदाय को जागरूक किया जा रहा है. 12 सौ से अधिक गरीब परिवारों की सूची तैयार की गयी है.

अभी तक जरीडीह प्रखंड के 433 और कसमार प्रखंड के 130 परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध करायी जा चुकी हैं. शुक्रवार को कसमार प्रखंड के खैराचातर, सिंहपुर, मुरहुलसुदी, हिसिम व दुर्गापुर में राहत सामग्री पहुंचायी गयी. मुरहुलसुदी पंचायत में मुखिया पटेलराम महतो की देखरेख में इसका वितरण हुआ. राहत सामग्री में 10 किलो चावल, एक किलो दाल, दो किलो आलू, आधा लीटर सरसों तेल, एक किलो नमक, हल्दी का एक पैकेट, नहाने व कपड़ा धोने का एक-एक साबुन है. संस्था के टीम को-ऑर्डिनेटर सौरभ दत्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम लॉकडाउन अवधि तक चलता रहेगा. कार्यक्रम में जुबा, पियूषमयी, जयश्री, आभा, सौरभ, आकांक्षा, आलोक, आबिद के अलावा विजय, संतोष, सुलेखा, आनंद, मोहिब, मीना, लालकृष्ण, पंकज, अक्षय, अंकित, पंचानन, अनिल, विभा आदि का योगदान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें