बोकारो का शनि कुमार: जिम ट्रेनर से जिस्मफरोशी का सरगना बनने की कहानी
Gym Trainer to Prostitution Racketeer: बोकारो जिले में एक ऐसा शख्स पुलिस की गिरफ्त में आया है, जो जिम ट्रेनर से जिस्मफरोशी का सरगना बन गया. लोगों को फिटनेस का मंत्र देने वाला शख्स कैसे देह व्यापार के धंधे में उतरा, कैसे उसकी गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तारी के बाद क्या-क्या खुलासे हुए. जिम ट्रेनर के जिस्मफरोशी का सरगना बनने की पूरी कहानी यहां पढ़ें.
Table of Contents
Gym Trainer to Prostitution Racketeer| बोकारो, रंजीत कुमार : बोकारो स्टील सिटी का जिम ट्रेनर कैसे जिस्मफरोसी के रैकेट का सरगना बन गया. किसके संपर्क में आने के बाद उसने इस धंधे में उतरने का फैसला किया. क्या नाम है उस ट्रेनर का और क्या हुआ उसका अंजाम. आईए, जानते हैं, बोकारो के जिम ट्रेनर शनि कुमार के बारे में, जो लोगों को बॉडी फिटनेस की ट्रेनिंग देता था. उन्हें फिट रहने के गुर बताता था.
को-ऑपरेटिव कॉलोनी में था जिम ट्रेनर
बीएस सिटी थाना क्षेत्र के को-ऑपरेटिव कॉलोनी में कई साल तक उसने लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक किया. बॉडी को फिट रखना सिखाया. अचानक ऐसा क्या हुआ कि वह जिस्मफरोसी के रैकेट का सरगना बन गया. शनि कुमार की गिरफ्तारी के बाद इस राज का खुलासा हो गया है कि लोगों को फिटनेस का मंत्र देने वाला शनि 2 साल पहले एक महिला के संपर्क में आया.
जिस कॉलोनी में जिम ट्रेनर था, वहीं कराने लगा जिस्मफरोशी
महिला से मिलने के बाद वह जिम ट्रेनर से जिस्मफरोसी का सरगना बन गया. देह व्यापार का रैकेट चलाने लगा. जिस को-ऑपरेटिव कॉलोनी में वह जिम ट्रेनर था, उसी कॉलोनी में एक मकान किराये पर लिया और उसमें देह व्यापार का कारोबार शुरू कर दिया. ग्राहकों के लिए कोलकाता से कॉल गर्ल्स को बुलवाता था. किराये का यह मकान उसके धंधे के लिए बेहद सेफ जोन बन गया था, क्योंकि रिहायशी कॉलोनी में कोई ऐसा करेगा, इसके बारे में आमतौर पर सोचा नहीं जाता.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2 अक्टूबर की रात महिला-पुरुष को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बहरहाल, कॉलोनी के लोगों को शनि और उसकी महिला मित्र निकहत की गतिविधियों पर संदेह हुआ. उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. एसपी ने इसके लिए बाकायदा एक टीम का गठन किया और छापेमारी करने के आदेश दिये. छापेमारी टीम ने वहां दबिश देकर गुरुवार (2 अक्टूबर 2025) की रात को उस मकान के किरायेदार शनि कुमार और निकहत परवीन को गिरफ्तार कर लिया गया.
Gym Trainer to Prostitution Racketeer: बंगाल की निकहत के साथ मिलकर शनि चलाता था रैकेट
शनि और निकहत से जब पूछताछ की गयी, तो पता चला कि निकहत परवीन पश्चिम बंगाल के खिदिरपुर की रहने वाली है. शनि कुमार और निकहत दोनों मिलकर इस छोटे से मकान में जिस्मफरोशी का धंधा चलाते थे. रैकेट में शामिल अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें : प्रेम विवाह का दुखद अंत, दंपती ने पेड़ से लटक कर दे दी जान, गांव में मातम
जिस्मफरोशी का धंधा पूरी तरह बंद कर देना चाहती है पुलिस
रैकेट के अन्य सदस्यों की तलाश के अलावा बोकारो पुलिस शनि और निकहत के मोबाइल से होने वाले डिजिटल ट्रांजैक्शन की भी जांच कर रही है. ट्रांजैक्शन की मदद से उन ग्राहकों की सूची बन रही है, जिनके लिए लड़कियों को यहां बुलाया जाता था. सिटी डीएसपी आलोक रंजन और बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार का कहना है कि बोकारो पुलिस देह व्यापार के कारोबार को पूरी तरह से खत्म कर देना चाहती है. इसलिए सभी जरूरी कार्रवाई कर रही है.
2-3 महीने से पुलिस को मिल रही थी शिकायत
पुलिस का कहना है कि संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए कॉलोनी के लोगों ने पुलिस से दो-तीन महीने पहले ही शिकायत की थी. कहा था कि रिहायशी कॉलोनी के आवास में जिस्मफरोसी का कारोबार चल रहा है. लगातार नये-नये अनजाने युवा-युवतियां देखी जा रही हैं. इसके बाद पुलिस ने कई बार वहां दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली.
इसे भी पढ़ें : मूसलधार बारिश से पुल-पुलिया ध्वस्त, गोमो में रेल पटरी पर भरा पानी, मैथन डैम के 5 गेट खोले
और हो गया देह व्यापार का भंडाफोड़
आखिरकार गुरुवार की को सटीक सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने उस मकान में छापेमारी की, तो यहां चल रहे देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ हुआ. शनि कुमार और उसकी साथी निकहत परवीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अब पुलिस को उन लोगों की तलाश है, जो इन दोनों की मदद करते थे.
इसे भी पढ़ें
Crime News Bokaro: बालीडीह से गांजा व ब्राउन शुगर तस्करी के मुख्य सरगना सहित 3 गिरफ्तार
Weather Jharkhand: झारखंड के 11 जिलों में वर्षा की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी
बोकारो के दुंदीबाग में 6 दुकानों में लगी आग, लाखों के नुकसान की आशंका
झारखंड की ओर आ रहा लो प्रेशर, गढ़वा, गुमला समेत 6 जिलों में भारी बारिश से बाढ़ का खतरा
