Bokaro News : पश्चिम सिंहभूम ने जीता महाकुंभ फुटबॉल टूर्नामेंट

Bokaro News : संडे बाजार में पांच दिवसीय चौथे बेरमो महाकुंभ फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न हुआ.

संडे बाजार फुटबॉल मैदान में आयोजित पांच दिवसीय चौथे बेरमो महाकुंभ फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया. इसमें पश्चिम सिंहभूम की टीम ने एसएमडब्ल्यू इलेवन संडे बाजार को ट्राई ब्रेकर में 3-2 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया. इससे मुख्य अतिथि बीएंडके एरिया के कार्मिक प्रबंधक पीएम सिंह ने मैच का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे आयोजनों से अच्छे खिलाड़ियों को उभरने का अवसर मिलता है.

अतिथियों ने किया पुरस्कृत

विजेता टीम को ट्रॉफी व 50 हजार रुपये का चेक और उप विजेता टीम को ट्रॉफी व 30 हजार रुपये का चेक दिया गया. सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों को ट्रॉफी व 10-10 हजार रुपये का चेक दिया गया. विजेता टीम के कैलाश महतो मैन ऑफ द मैच और गोविंद हांसदा मैन ऑफ सीरीज रहे. मौके पर श्रमिक नेता सुबोध सिंह पवार, दिगंबर महतो, समाजसेवी अनिल अग्रवाल, मुन्ना सिंह, तापस राय, सुनील शर्मा, संजय पांडेय, पम्मी सिंह, हरिमोहन सिंह, वार्ड सदस्य ज्योति कुमारी, सोनू कुमारी, उज्ज्वल चक्रवर्ती, अविनाश सिन्हा, पंकज सिंह, मनिंदरपाल सिंह, राकेश नायक आदि थे. आयोजन में समिति के अध्यक्ष सद्दाम खान, सचिव संजू मुंडा, जैनुद्दीन खान, लक्ष्मण यादव, विजय नायक, अजय नायक, सुंदर कुमार, आशीष मुंडा, संजू कुमार, सुजल कुमार, करण कुमार, अयान आदि का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By JANAK SINGH CHOUDHARY

JANAK SINGH CHOUDHARY is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >