ढोरी बस्ती, सोतारडीह स्थित भारत माता विवाह मंडप में रविवार को भाजपा फुसरो नगर मंडल की बैठक हुई. अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष रमेश स्वर्णकार व संचालन नगर मंडल महामंत्री टुनटुन तिवारी ने किया. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, धनबाद विधायक राज सिन्हा, पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी, गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण, बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
अविलंब चुनाव दलगत आधार पर कराने की मांग
वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार को अविलंब नगर निकाय चुनाव दलगत आधार पर कराने की अनुशंसा करनी चाहिए. यदि ऐसा नहीं होता है, तो भी भाजपा के कार्यकर्ता फुसरो नगर परिषद के अध्यक्ष व सभी वार्डों में अपने समर्थित प्रत्याशियों को जिताने का कार्य करेंगे. श्री राय ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए नगर निकाय चुनाव दलगत आधार पर और इवीएम से कराना जरूरी है. हम लोगों का प्रयास होगा कि निकाय चुनाव में अच्छे और जिम्मेदार लोग जीतकर आएं. इसको लेकर भाजपा में सहमति बनी है. श्री सिन्हा ने कहा कि विश्वास है कि फुसरो नगर परिषद चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों की ही जीत होगी. इसके लिए विस्तृत विचार-विमर्श किया गया है. श्री बाउरी और श्री नारायण ने कहा कि दबाव और न्यायालय के आदेश के बाद राज्य सरकार नगर निकाय चुनाव कराने जा रही है. सरकार अब तक भ्रष्टाचार और लूटपाट जारी रखने के उद्देश्य से चुनाव की तिथि घोषित नहीं कर रही है. श्री पांडेय और श्री बाटुल ने कहा कि भाजपा जिन प्रत्याशियों को समर्थन देगी, उन्हें तन-मन से जिताने का प्रयास किया जायेगा.
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष जयदेव राय, पूर्व जिलाध्यक्ष जगरनाथ राम, जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, वरिष्ठ नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह, शिवलाल रविदास, दिनेश यादव, प्रमोद सिंह, चंदन राम, भरत वर्मा, दिनेश रवि, राधा देवी, मदन श्रीवास्तव, श्रीकांत सिंह, मदन प्रसाद गुप्ता, ओमशंकर सिंह, रामू तांती, नितेश सिंह, सूरज सिंह, सरोजनी दुबे, गुरुवारी देवी, विनय सिंह, संत सिंह, मनोज चंद्रवंशी, मुलचंद खुराना, बबलू सिंह, नवल किशोर सिंह, नवीन पांडेय, प्राणेश गिरि, बाबूचंद रविदास, फुलचंद किस्कू, डालेश्वर रविदास, अंजनी सिंह, विष्णु विश्वकर्मा, महेंद्र सिंह, मुकेश सिंह, ममता देवी, अनिता देवी, वीणा देवी, सरोजनी देवी, गीता चौधरी, माला कुमारी, पुष्पा देवी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
