चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के तिसकोपी खैरागजार टोला में रविवार को जमीन विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों पक्षों की ओर से स्थानीय थाना में सूचना दी गयी है. पहले पक्ष के घायल प्रयाग करमाली ने बताया कि राजकुमार करमाली व उसके पिता पुनीत करमाली रविवार को उस भूमि पर कब्जा की नीयत से पौधे लगाने पहुंचे थे. इस भूमि को लेकर पहले से विवाद चल रहा है और मामला न्यायालय में लंबित है. पौधे लगाने का किया तो राजकुमार करमाली ने साबल से मेरे पुत्र विजय कुमार के सिर पर वार कर दिया. वह बेहोश हो गया. बीच-बचाव में उन्हें भी चोट आयी हैं. विजय को गोमिया सीएचसी में भर्ती कराया गया. यहां से पहले बोकारो, फिर रांची रेफर कर दिया गया है. वहीं, दूसरे पक्ष के पुनीत करमाली ने बताया कि अपनी जमीन में पौधे लगा रहे थे. प्रयाग करमाली व विजय कुमार पहुंचे और मेरे बेटे राजकुमार करमाली के साथ मारपीट की. इससे वह घायल हो गया. गोमिया सीएचसी में इलाज कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
