फुसरो पांच नंबर धौड़ा स्थित राकोमयू कार्यालय में रविवार को कांग्रेस पार्टी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मनरेगा बचाओ अभियान और एसआइआर को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने कहा कि मनरेगा के नाम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाना देशवासियों के सम्मान को ठेस पहुंचाने जैसा है. एसआइआर को लेकर राज्यवासियों को घबराने की जरूरत नहीं है. बीएलओ ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे. बैठक में पंचायत स्तर पर बीएलए का गठन भी किया गया. मौके पर जिला अध्यक्ष जवाहरलाल माहथा, ट्रेनर अनामिका कुमारी, दिगंबर महतो, बृज बिहारी पांडेय, प्रमोद सिंह, सुबोध सिंह पवार, अशोक अग्रवाल, प्रताप सिंह, शिवनंदन चौहान, सुषमा कुमारी, अजंता समद, पम्मी सिंह, गीता देवी, सूरज मित्तल, राजू दिगार, विशाल सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
